सब्सक्राइब करें

Health Tips: इस छोटी सी बीज में पालक-चुकंदर से भी अधिक होता है आयरन, खुद डॉक्टर भी करते हैं इसका सेवन

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 25 Nov 2025 12:57 PM IST
सार

Pumpkin Seeds Nutrition: कद्दू का बीज हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कई ऐसे पोषक तत्वों होते हैं, जो हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Health Tips Tiny Pumpkin Seed Contains More Iron Than Spinach Doctor Advice Explained
कद्दू के बीज - फोटो : Adobe Stock

Health Benefits Pumpkin Seeds: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें अक्सर ऐसे सुपरफूड्स की जरूरत होती है जो कम मात्रा में भी अधिकतम पोषण दे सकते हैं। मशहूर डॉक्टर शालिनी सिंह सोलंकी ने इसी के बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो में बताया है कि इसके लिए आप कद्दू के बीज को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। ध्यान देने वाली  बात यह है कि डॉक्टर सोलंकी ने वीडियो में ये भी बताया है कि वो खुद भी रोज इसका सेवन करती हैं।



कद्दू के बीज न केवल प्रोटीन, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं, बल्कि इनमें भरपूर मात्रा में आयरन भी होता है। इन बीजों को रोजाना सिर्फ एक चम्मच खाने से आपको वो स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं जो आपकी सेहत को आंतरिक रूप से मजबूत बनाते हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि इस छोटे से बीज में ऐसे कौन से गुण हैं जिसकी वजह से खुद डॉक्टर भी इसका सेवन करते हैं।

Trending Videos
Health Tips Tiny Pumpkin Seed Contains More Iron Than Spinach Doctor Advice Explained
कद्दू के बीज - फोटो : freepik.com

आयरन का पावरहाउस
कद्दू के बीज आयरन का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं। इनमें आयरन की मात्रा इतनी अधिक होती है कि यह पालक और चुकंदर जैसे लोकप्रिय खाद्य पदार्थों से भी अधिक होती है। पोषण संबंधी आंकड़ों के मुताबिक, 100 ग्राम कद्दू के बीजों में लगभग 8.8 मिलीग्राम आयरन पाया जा सकता है वहीं 100 ग्राम चुकंदर में लगभग 0.8 से 1 मिलीग्राम तक ही आयरन होता है और 100 ग्राम पालक में 2.7 मिलिग्राम आयरन मिलता है। यह मात्रा पंपकिन सिड्स की तुलना में बहुत कम है।

डॉक्टर सोलंकी के मुताबिक, आयरन हीमोग्लोबिन के उत्पादन और पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। रोजाना एक मुठ्ठी इन बीजों का सेवन करने से शरीर में खून की कमी (एनीमिया) नहीं होती और आप दिनभर ऊर्जावान महसूस करते हैं। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dr. Shalini Singh Salunke (@myexpertdoctor)


विज्ञापन
विज्ञापन
Health Tips Tiny Pumpkin Seed Contains More Iron Than Spinach Doctor Advice Explained
कद्दू के बीज - फोटो : freepik.com
बेहतर नींद और मानसिक शांति
कद्दू के बीज में ट्रिप्टोफैन नामक एक एमिनो एसिड पाया जाता है। ट्रिप्टोफैन मस्तिष्क को शांत रखने में मदद करता है और सेरोटोनिन हार्मोन के स्राव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सेरोटोनिन को 'फील गुड हार्मोन' कहा जाता है, जो मूड को बेहतर बनाता है और आपको अच्छी और गहरी नींद लाने में सहायक होता है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या आपको चाय पीते ही होने लगती है एसिडिटी और गैस? डॉक्टर से जानें सुबह के चाय के नियम
Health Tips Tiny Pumpkin Seed Contains More Iron Than Spinach Doctor Advice Explained
कद्दू के बीज - फोटो : freepik.com
डायबिटीज के जोखिम को करे कम
इन बीजों में मौजूद मैग्नीशियम आपके स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में फायदेमंद है। मैग्नीशियम शरीर में इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है। इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर होने से कोशिकाओं को ब्लड शुगर का उपयोग करने में मदद मिलती है, जिससे डायबिटीज और प्री-डायबिटीज का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है।

ये भी पढ़ें- Pneumonia: बच्चों-बुजुर्गों के लिए जानलेवा हो सकती है निमोनिया, बचे रहने के लिए जरूर करें ये उपाय
विज्ञापन
Health Tips Tiny Pumpkin Seed Contains More Iron Than Spinach Doctor Advice Explained
skin care - फोटो : Adobe stock
त्वचा, बाल और नाखूनों के लिए वरदान
कद्दू का बीज जिंक और ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक शानदार संयोजन हैं। जिंक इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत भी करता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन ई बालों के रोम को पोषण देते हैं। इन तत्वों के कारण आपके बाल, त्वचा और नाखून स्वस्थ, चमकदार और मजबूत रहते हैं। 

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed