सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Travel ›   Places To Visit Near Ayodhya Tourist Places Near Ayodhya Temple

Ayodhya Tourist Places: राम मंदिर के आसपास घूमने लायक 7 पर्यटन स्थल, अयोध्या यात्रा के दौरान करें दर्शन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 25 Nov 2025 09:56 AM IST
सार

Ayodhya Tourist Places: यहां के अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की भी सैर करें। मंदिर के आसपास कई ऐतिहासिक, धार्मिक और शांतिपूर्ण जगहें हैं जो आपकी यात्रा को और यादगार बना देंगी।

विज्ञापन
Places To Visit Near Ayodhya Tourist Places Near Ayodhya Temple
अयोध्या के आसपास प्रमुख पर्यटन स्थल - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Ayodhya Tourist Places: आज यानी 25 नवंबर 2025 को अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्वयं सेवक संघ प्रमुख समेत कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भक्त भी राम मंदिर ध्वजरोहण कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। हालांकि आज आम श्रद्धालुओं को दर्शन मिलना मुश्किल हो सकता है। लेकिन मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के बाद आप अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। यदि आप अयोध्या घूमने की योजना बना रहे हैं तो जब भी यहां आएं, श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के दर्शन तक सीमित न रहें। बल्कि यहां के अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की भी सैर करें। मंदिर के आसपास कई ऐतिहासिक, धार्मिक और शांतिपूर्ण जगहें हैं जो आपकी यात्रा को और यादगार बना देंगी।

Trending Videos

 

 

अयोध्या के आसपास घूमने योग्य प्रमुख स्थल


हनुमानगढ़ी मंदिर

यह अयोध्या का प्रमुख मंदिर, जो पहाड़ी पर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 76 सीढियां चढ़नी पड़ती हैं। मंदिर की गुफा, बजरंगबली की मूर्ति और ऊंचाई से शहर का शानदार दृश्य, सभी भक्तों को आकर्षित करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन


कनक भवन

यह मंदिर प्रभु श्रीराम और माता सीता को समर्पित है। कहा जाता है कि यह मां सीता को माता कैकेयी द्वारा विवाह के बाद उपहार में दिया गया महल था। मंदिर की सुनहरी झांकी और कलात्मक नक्काशी इसे एक शानदार पर्यटन स्थल बनाती है। 

राम की पैड़ी 

सरयू नदी के किनारे स्थित सरयू घाट तीर्थयात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यहां स्नान करने से पाप धुलने की मान्यता है। दीपोत्सव के समय यह जगह दीपों से जगमगा उठती है। आप यहां स्नान के बाद मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं या संध्या आरती के लिए पहुंच सकते हैं।

गुप्तर घाट 

धार्मिक दृष्टि से यह वह स्थान माना जाता है जहां भगवान राम ने जल-समाधि ली थी। घाट का शांतिपूर्ण वातावरण यात्रियों को गहरे आध्यात्मिक अनुभव का अहसास कराता है। गुप्तर घाट और राम की पैड़ी पर फोटो-सेशन या चुपचाप समय बिताना बहुत मनोहर हो सकता है।

दशरथ भवन

यह वह पुरातन महल है जहां भगवान राम के पिता, राजा दशरथ रहते थे। महल के अंदर राम, लक्ष्मण और सीता की प्रतिमाएं हैं और इसकी वास्तुकला मध्ययुगीन हिन्दू शैली की झलक देती है। 

गुलाब बाड़ी 

अयोध्या के नज़दीक फैज़ाबाद में स्थित यह मकबरा नवाब शुजा-उद-दौला का है। यहां खूबसूरत गुलाबों का बगीचा, पानी के फव्वारे और पुरानी मुगल-शैली की वास्तुकला देखने लायक है। 

परवती-अर्गा बर्ड सैंक्चुरी

यदि आप प्राकृतिक खुशबू और पक्षियों की चहचहाहट में समय बिताना चाहते हैं तो लगभग 25 किमी की दूरी पर यह रमणीय रामसर साइट है। यह स्थल विलक्षण जैव विविधता और एक शांतिपूर्ण खुला वातावरण प्रदान करता है। यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो बर्ड सैंक्चुअरी को अपनी यात्रा में जरूर शामिल करें। विश्राम और चित्त शांत करने का यह अच्छा मौका है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed