Toxic Habits That Break Relationship: रिश्तों को जितना संभालकर रखेंगे, उतना ही उनमें प्यार, जुड़ाव और मजबूती आएगी। जरा सी लापरवाही रिश्ते को खराब कर सकती है और भावनाओं को असर ला सकती है। आज के दौर में लोग अपने रिश्ते और पार्टनर को लेकर बड़ी-बड़ी उम्मीदें करते हैं लेकिन धैर्य बहुत कम रखते हैं। कई बार वह खुद ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो रिश्ते को अंदर से खोखला कर देती हैं।
Relationship Tips: जहरीली आदतें जो प्यार को मार देती हैं, नंबर 3 है सबसे खतरनाक
Toxic Habits That Break Relationship: अगर आप अपने रिश्ते में प्यार और जुड़ाव बनाए रखना चाहते हैं तो खुद की ऐसी पांच आदतों को बदल लें जो किसी भी रिश्ते के लिए जहर होती हैं।
जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करना
प्यार और रिश्ते पर बुरा असर तब पड़ता है जब वह रिश्ता या प्यार घुटन में तब्दील हो जाता है। ऐसा तब होता है जब लोग अपने पार्टनर को जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करते हैं। कई लोग प्यार को सुरक्षा समझते हैं पर निभाते मालिकाना हक की तरह हैं।
- किससे बात की?,
- कहां जा रही हो?,
- क्यों देर हुई?
ये सवाल चिंता नहीं, कंट्रोल की शुरुआत होते हैं। लगातार निगरानी पार्टनर को कैद जैसा महसूस कराती है। धीरे-धीरे रिश्ते में भरोसा खत्म होता है और नजदीकियां दूरियों में बदल जाती हैं।
संवाद का टूटना
किसी भी रिश्ते में चुप्पी भी एक जहर है। रिश्ता बातचीत पर चलता है पर जब शिकायतें मन में जमा होने लगती हैं, तो चुप्पी झगड़े से भी ज्यादा खतरनाक बन जाती है।
- भावनाएं न कहना
- गुस्सा दबाकर रखना
- गलतफहमी बढ़ाना
ये सब रिश्ते को भीतर ही भीतर खत्म करने लगते हैं। जब लोग एक-दूसरे से बात करना छोड़ देते हैं, तो प्यार अपनी सांसें खो देता है।
समय न देना
आज के रिश्तों की सबसे बड़ी समस्या यही है कि टाइम नहीं है। काम, सोशल मीडिया, दोस्तों और फोन की दुनिया में पार्टनर के लिए समय कम पड़ जाता है। लेकिन जो रिश्ता समय से नहीं सींचा जाता, वह सूख जाता है। लोग कहते हैं
- हम तो एक ही घर में रहते हैं,
- कल बात करते हैं,
- फ्री होकर बात करता हूं।
लेकिन सच्चाई यह है कि इस तरह की बातें रिश्ते में बहाने की तरह होती है। जब आपके पास अपने पार्टनर को देने के लिए वक्त नहीं होता, तो उन्हें महसूस होने लगता है कि आपको उनकी और इस रिश्ते की कद्र नहीं करते। ऐसे में पार्टनर आपसे दूर होता जाता है।
बार-बार तुलना करना
प्यार की कीमत नापना रिश्ते की वैल्यू को कम कर देता है। पार्टनर की तुलना दूसरों से करना रिश्ते की सबसे जहरीली आदतों में से एक है। यह न सिर्फ रिश्ते में असुरक्षा लाता है बल्कि पार्टनर के आत्मसम्मान को भी चोट करता है।
- वो ऐसा करता है,
- उसकी गर्लफ्रेंड इतनी समझदार है,
- मेरे एक्स में वो क्वालिटी थीं,
- तुम उनसे कुछ सीखती क्यों नहीं?
इस तरह की तुलना धीरे-धीरे प्यार को कम कर देती है और रिश्ते को बराबरी की जगह असंतुलन में धकेलती है।