सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: जहरीली आदतें जो प्यार को मार देती हैं, नंबर 3 है सबसे खतरनाक

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 25 Nov 2025 10:28 AM IST
सार

Toxic Habits That Break Relationship: अगर आप अपने रिश्ते में प्यार और जुड़ाव बनाए रखना चाहते हैं तो खुद की ऐसी पांच आदतों को बदल लें जो किसी भी रिश्ते के लिए जहर होती हैं।

विज्ञापन
Relationship Advice Five Toxic Habits That Break Relationship
जहरीली आदतें जो रिश्ता खत्म कर देती हैं - फोटो : Pexel

Toxic Habits That Break Relationship: रिश्तों को जितना संभालकर रखेंगे, उतना ही उनमें प्यार, जुड़ाव और मजबूती आएगी। जरा सी लापरवाही रिश्ते को खराब कर सकती है और भावनाओं को असर ला सकती है। आज के दौर में लोग अपने रिश्ते और पार्टनर को लेकर बड़ी-बड़ी उम्मीदें करते हैं लेकिन धैर्य बहुत कम रखते हैं। कई बार वह खुद ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो रिश्ते को अंदर से खोखला कर देती हैं। 



उन्हें पता भी नहीं चलता, लेकिन उनकी कुछ आदते पार्टनर को उनसे दूर कर देती हैं। हालांकि रिश्ता गलतियों से नहीं, रोज-रोज की कुछ जहरीली आदतों से टूटता है। अगर आप अपने रिश्ते में प्यार और जुड़ाव बनाए रखना चाहते हैं तो खुद की ऐसी पांच आदतों को बदल लें जो किसी भी रिश्ते के लिए जहर होती हैं। आइए उन 5 आदतों को समझते हैं जो प्यार को धीरे-धीरे खत्म कर देती हैं और अगर चाहें तो इन्हें समय रहते बदला भी जा सकता है।

Trending Videos
Relationship Advice Five Toxic Habits That Break Relationship
जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करना - फोटो : Pexel

जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करना 

प्यार और रिश्ते पर बुरा असर तब पड़ता है जब वह रिश्ता या प्यार घुटन में तब्दील हो जाता है। ऐसा तब होता है जब लोग अपने पार्टनर को जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करते हैं। कई लोग प्यार को सुरक्षा समझते हैं पर निभाते मालिकाना हक की तरह हैं।

  • किससे बात की?,
  • कहां जा रही हो?,
  • क्यों देर हुई?

ये सवाल चिंता नहीं, कंट्रोल की शुरुआत होते हैं। लगातार निगरानी पार्टनर को कैद जैसा महसूस कराती है। धीरे-धीरे रिश्ते में भरोसा खत्म होता है और नजदीकियां दूरियों में बदल जाती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship Advice Five Toxic Habits That Break Relationship
बातचीत न करना - फोटो : Adobe

संवाद का टूटना

किसी भी रिश्ते में चुप्पी भी एक जहर है। रिश्ता बातचीत पर चलता है पर जब शिकायतें मन में जमा होने लगती हैं, तो चुप्पी झगड़े से भी ज्यादा खतरनाक बन जाती है।

  • भावनाएं न कहना
  • गुस्सा दबाकर रखना
  • गलतफहमी बढ़ाना


ये सब रिश्ते को भीतर ही भीतर खत्म करने लगते हैं। जब लोग एक-दूसरे से बात करना छोड़ देते हैं, तो प्यार अपनी सांसें खो देता है।

Relationship Advice Five Toxic Habits That Break Relationship
एक दूसरे को वक्त न देना - फोटो : Freepik

समय न देना

आज के रिश्तों की सबसे बड़ी समस्या यही है कि टाइम नहीं है। काम, सोशल मीडिया, दोस्तों और फोन की दुनिया में पार्टनर के लिए समय कम पड़ जाता है। लेकिन जो रिश्ता समय से नहीं सींचा जाता, वह सूख जाता है। लोग कहते हैं

  • हम तो एक ही घर में रहते हैं,
  • कल बात करते हैं,
  • फ्री होकर बात करता हूं।


लेकिन सच्चाई यह है कि इस तरह की बातें रिश्ते में बहाने की तरह होती है। जब आपके पास अपने पार्टनर को देने के लिए वक्त नहीं होता, तो उन्हें महसूस होने लगता है कि आपको उनकी और इस रिश्ते की कद्र नहीं करते। ऐसे में पार्टनर आपसे दूर होता जाता है।

विज्ञापन
Relationship Advice Five Toxic Habits That Break Relationship
तुलना करना - फोटो : Freepik

बार-बार तुलना करना

प्यार की कीमत नापना रिश्ते की वैल्यू को कम कर देता है। पार्टनर की तुलना दूसरों से करना रिश्ते की सबसे जहरीली आदतों में से एक है। यह न सिर्फ रिश्ते में असुरक्षा लाता है बल्कि पार्टनर के आत्मसम्मान को भी चोट करता है।

  • वो ऐसा करता है,
  • उसकी गर्लफ्रेंड इतनी समझदार है,
  • मेरे एक्स में वो क्वालिटी थीं,
  • तुम उनसे कुछ सीखती क्यों नहीं?

इस तरह की तुलना धीरे-धीरे प्यार को कम कर देती है और रिश्ते को बराबरी की जगह असंतुलन में धकेलती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed