UP: कफ सिरप...बिलिंग करने पर हर माह एक लाख तक मिलता था कमीशन, नशे की दवाओं का खेल; जांच में खुलासा
Jaunpurr News: कफ सिरप मामले में सरगना शुभम जायसवाल की खोजबीन लगातार जारी है। अकेले जाैनपुर में 12 फर्म संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन लोगों को लाखों रुपये कमीशन भी मिलते थे।
विस्तार
UP Crime News: कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी मामले में रोजाना नया-नया खुलासा हो रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब तक जिन 12 फर्म संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है वह बिलिंग के नाम पर हर माह एक-एक लाख रुपये तक का कमीशन पाते थे। हालांकि अभी जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दर्ज कराए गए प्राथमिकी के मुताबिक सभी झारखंड रांची शैली टेडर्स से सौ-सौ एमएल में कफ सिरप लेते थे। जांच में यह भी सामने आया कि 42.45 करोड़ रुपये की कुल 18 लाख 90 हजार शीशी की खरीदारी करके उसकी बिक्री आसपास के जिलों में दिखाई है। जबकि वास्तविकता में न कोई वह सिरप खरीदे और न ही बेंच, केवल बिलिंग का खेल खेल हुआ है।
इसमें शैली टेडर्स रांची, झारखंड के प्रोपराइटर भोला प्रसाद और उनके बेटे शुभम जायसवाल सरगना हैं, जो वर्ष 2023 से जनपद के दवा कारोबारियों को अपने नेटवर्क में लिए और उन्हें बदले में कमीशन देते थे। लालच में आकर यहां के कारोबारी खेल में शामिल हुए, जिनमें 15 के नाम सामने आ चुके हैं। खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से दर्ज कराए गए अब तक 12 फर्मों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
पूर्वांचल एसोसिएट पर खपाई गई सबसे अधिक कफ सिरप
ढालगर टोला स्थित पूर्वाचल एसोसिएट के फर्म संचालक अंकित श्रीवास्तव इस खेल में वर्ष 2023 से शामिल हैं। अब तक 4.60 लाख कोडीन युक्त कफ सिरप की बिक्री भैरव मेडिकल एजेंसी मवई खुर्द आजमगढ़ और शिव इंटरप्राइजेज चंदौली और काशी फार्मा वाराणसी व मेसर्स गैलेक्सी, मेडिकल एजेंसी वाराणसी व महादेव मेडिकल एजेंसी गाजीपुर, बजरंग मेडिकल एजेंसी, वाराणसी, एएस फार्मा आजमगढ़ दिखाया। जबकि वास्तविक रुप से सिरप को गैरचिकित्सकीय नशे के रूप में प्रयोगार्थ विक्रय कर दिया गया है।
कहीं बंद मिला फर्म तो कहीं संचालित हो रहा था रेस्टोरेंट
बक्शा थाना क्षेत्र के उदयपुर नौपेड़वा श्री केदार मेडिकल एजेंसी जांच में मौके पर बंद मिला था। हालांकि फर्म के स्थान पर वन साइड होटल फैमिली रेस्टोरेन्ट संचालित पाया गया। फर्म की प्रोपराइटर अमर पाण्डेय से संपर्क कर जांच की जानकारी दी गई, लेकिन कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया। वहीं, सुजानगंज थाना क्षेत्र के बालवरगंज स्थित गुप्ता ट्रेडिंग की जांच 12 नंवबर हुई थी, जो जांच में बंद मिला।
जांच में यह भी पता चला कि फर्म का संचालन मौके पर नहीं होता है। लेकिन, यहां वर्ष 2023-25 में कोडिन युक्त कप सिरप की भारी मात्रा खरीद मेसर्स शैली ट्रेडर्स रांची से दिखाई गई। इसी तरह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सरफराजपुर शौकुश्य फार्मा जांच के दौरान बंद पाई गई थी।अंकुल कुमार की मुरादगंज स्थित श्री मेडिकल एजेंसी मौके पर बंद पाई गई थी। लेकिन, जांच में यहां से कोडीन युक्त 55 हजार शीशी की खपत दिखाई गई है।
जनपद के भी मेडिक स्टोरों को की गई है बिलिंग
अरूण प्रकाश मौर्या के ढालगर टोला स्थित मेसर्स मिलन ड्रग सेंटर की जांच के दौरान वर्ष 2023 से अब तक अलग-अलग तिथियों में कोडिनयुक्त कफ सिरप की 1 लाख 87 हजार 950 शीशी मेसर्स शैली ट्रेडर्स, रांची से खरीद दिखाई गई। ओम प्रकाष मौर्य के बलुआघाट स्थित मिलन मेडिकल एजेंसी से18 हजार 795 कफ सिरप खपाने का मामला सामने आया है।
इन कफ सिरप को कागज पर अलग-अलग तिथियों में महादेव फार्मा प्रतापगढ़, निगम मेडिकल एजेन्सीज ओलंदगंज को बेचा गया। वहीं, अरूण प्रकाश मौर्या के निगम मेडिकल एजेंसीज से भी कोडिनयुक्त औषधियों का भारी मात्रा में क्रय-विक्रय किया गया है। लेकिन कोई भी स्टॉक मौके पर नहीं पाया गया।
प्रतापगढ़, आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली में दिखाते खपत
मोहम्मद सलमान अंसारी के दिलाजाक अकबरी मार्केट स्थित स्टार इंटरप्राईजेज काशी फार्मा वाराणसी, गैलेक्सी मेडिकल एजेंसी वाराणसी,महादेव मेडिकल एजेंसी गाजीपुर, व महादेव फार्मा प्रतापगढ़ व एएस फार्मा आजमगढ़ को 79 हजार शीशी विक्रय किया जाना दिखाया गया। गोपाल कटरा, ढालगर टोला स्थित संजीव कुमार चौरसिया की फर्म हर्ष मेडिकल एजेंसी से अबतक 17 हजार कोडिनयुक्त कफ सिरप की खरीद दिखाई गई।
साथ ही यहां से अलग-अलग तारीख में आकाश डिस्ट्रीब्यूटर्स, वाराणसी व रूद्राक्ष डिस्ट्रीब्यूटर्स चंदौली को बेचने की बात गई गई। विवेक यादव के कटघरा, नईगंज के बद्रीनाथ फार्मेसी एण्ड सर्जिकल के यहां से 2023 से अबतक 1.27 लाख कोडिनयुक्त कफ सिरप की खरीद-बिक्री कागज पर दिखाई गई।
यह बिक्री काशी फार्मा वाराणसी, गैलेक्सी मेडिकल एजेंसी वाराणसी और महादेव मेडिकल एजेंसी गाजीपुर, महादेव फार्मा प्रतापगढ़,एएस फार्मा, आजमगढ़ के नाम से दिखाया गया है। ओलंदगंज स्थित निगम मेडिकल एजेंसीज संचालक देवेश कुमार निगम के भी वर्ष 2023 से इस खेल में शामिल होने की जानकारी मिल रही है। यहां से 21 हजार कोडिनयुक्त कफ सिरप विभिन्न तिथियों में सिटीमेडी सेल्स, चुनार मिर्जापुर, शिव इंटरप्राईजेज चंदौली को विक्रय किया गया है।
दो महिला कारोबारी भी थी खेल में शामिल
मुफ्ती मोहल्ला स्थित मेसर्स एसएन मेडिकल एजेंसी की संचालिका महरून निशा पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वर्ष 2023 से अबतक कोडिनयुक्त 18 हजार कफ सिरप की खपत दिखाई गई। इसी तरह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सरफराजपुर शौकुश्य फार्मा जांच के दौरान बंद पाई गई थी, जो अनुप्रिया सिंह के नाम से है।