UP: जौनपुर में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने लिया मारपीट का बदला; जगल में छुपाई थी लाश
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जिले के हिस्ट्रीशीटर की गोली मार हत्या कर दी गई। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथ मारपीट का बदला लेने के लिए यह मर्डर किया है। पत्नी ने पति के गायब होने की सूचना मछलीशहर कोतवाली में दर्ज कराई थी।
विस्तार
जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के छाछो (चकमुबारकपुर) निवासी हिस्ट्रीशीटर रमाकांत यादव (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बाद आरोपी ने शव को सिकरारा थाना क्षेत्र के बरगुदरपुर स्थित पुराने पुल की झाड़ियों फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।
एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार के मुताबिक यह घटना आरोपी ने पूर्व में हुई मारपीट और पैसे के लेनदेन को लेकर किया है। एएसपी ग्रामीण के मुताबिक रमाकांत की पत्नी रेखा यादव ने मछलीशहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराया था।
शिकायत की थी कि उसके पति रमाकांत यादव 18 नवंबर को मुम्बई से जौनपुर के लिए निकले थे, जो वापस घर नहीं आए। साथ ही प्रयागराज पहुंचने के पश्चात उन्होंने अपने साथी अशोक कुमार यादव से गाड़ी मंगवाई। जहां से वह उनके साथ ही वापस घर जाने वाले थे।
पुलिस ने की कार्रवाई
कुरन बैसवारी निवासी अशोक कुमार यादव से पूछताछ की गई तो पता चला कि रमाकांत यादव मछलीशहर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके साथ उसने पूर्व में मारपीट की थी, और उसके साथ पैसे का लेन देन था।
इसी कारण उसने जौनपुर लौटते समय रमाकांत यादव की थाना सिकरारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समाधगंज के पास गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही उसके शव को जंगल में छिपा दिया है। इस सूचना पर अभियुक्त की निशानदेही पर तत्काल शव व आलाकत्ल की बरामदगी की गई है।