सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Cough syrup Action taken against three more firms in Jaunpur Ranchi Jaunpur names of many firms from Varanasi

कफ सिरप: जौनपुर में तीन और फर्म के खिलाफ होगी कार्रवाई, कई जिलों के नामचीन फर्मों के नाम; कार्रवाई जारी

अमर उजाला नेटवर्क, जाैनपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 25 Nov 2025 01:10 PM IST
सार

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जिले में भी कोडीनयुक्त कफ सिरप को लेकर जांच-पड़ताल लगातार चल रही है। यह गोरखधंधा 2023 से यहां चल रहा है। इस मामले में तीन और फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
Cough syrup Action taken against three more firms in Jaunpur Ranchi Jaunpur names of many firms from Varanasi
कफ सिरप से जुड़ा है मामला। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Jaunpur News: कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी वेस्ट बंगाल के माध्यम से बांग्लादेश किए जाने की बात सामने आई है। यह खेल जनपद में वर्ष 2023 से ही चल रहा है। इसका संपर्क सीधे रांची से हैं, जिसका बड़ा सेंटर जौनपुर बन गया था। मौजूदा समय में 15 फर्म इस खेल से जुड़ गए थे, जिनके नाम अब सामने आए हैं। ये वाराणसी के नामचीन फर्मों को बिलिंग करते थे। बदले में इन्हें मोटा कमीशन मिलता था।

Trending Videos


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के मुताबिक शैली ट्रेडर्स, प्लाट नंबर-187/188, टुपूदाना इण्डस्ट्रीयल एरिया हटिया रांची, झारखंड से प्रतिबंधित सीरप की बिलिंग का खेल संचालित किया जाता था। इसका बड़ा सेंटर जौनपुर बन चुका था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यहां वर्ष 2023 से खेल संचालित हो रहा था। हालांकि वर्ष के अंत 2024 के शुरुआत में की गई कार्रवाई के बाद कुछ कमी आ गई थी। लेकिन, कमीशन के चक्कर में यहां के छोटे-बड़े फर्मों के मालिक भी जुड़ गए, जिनका सफेदपोशों से भी गहरा नाता बताया जाता है। इनमें 15 फर्मों का नाम भी जांच में सामने आ गया है। यह वाराणसी के वाराणसी के मुख्य रूप से सात फर्मों के नाम बिलिंग करते थे, जिनमें काशी, महादेश, गैलेक्सी जैसे नामों के फर्म शामिल हैं। 

पुलिस ने की कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय के मुताबिक अब तक 15 फर्मों का नाम सामने आ चुका है। जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। इस खेल में शामिल शहर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वाचल एसोसिएट के मालिक अंकित कुमार श्रीवास्तव का नाम सामने आया है। जिनके फर्म से 4.60 लाख बोतल की बिलिंग की बात सामने आई है। 

वहीं गुप्ता ट्रेडिंग बालवरगंज, सुजानगंज के मालिक सौरभ गुप्ता के यहां से 60 हजार बाटल की बिलिंग की गई है। मिलन ड्रग सेंटर, ढालगरटोला के मालिक अरूण प्रकाश मौर्य के यहां से 1 लाख 87 हजार 950 बोटल की बिलिंग की गई है। 

मिलन मेडिकल एजेंसी, बलुआघाट के मालिक ओम प्रकाश मौर्य के यहां से 79 हजार 800 तो स्टार इंटर प्राईजेज, अकबरी मार्केट के मो. सलमान अंसारी की फर्म 79 हजार बाटल प्रतिबंधित सीरप की बिलिंग हुई है। शौकुष्य फार्मा, सरफराजपुर के मालिक अनुप्रिया सिंह की फर्म से 5 लाख 39 हजार 600 बोटल की बिलिंग की बात सामने आई है। 

शुभम की तलाश जारी

श्री मेडिकल एजेंसी मुरादगंज के मालिक अकुल कुमार मौर्या के यहां से 55 हजार तो हर्ष मेडिकल एजेंसी ढालगर टोला के मालिक संजीव कुमार चौरसिया के यहां से 17 हजार और बद्रीनाथ फार्मेसी एण्ड सर्जिकल, कटघरा, नईगंज के संचालक विवेक यादव के यहां से 1.27 लाख बोटल की बिलिंग की गई है। 

जबकि निगम मेडिकल एजेंसीज, ओलंदगंज के मालिक देवेश कुमार दुबे के यहां से 21 हजार तो एसएन मेडिकल एजेंसी मुफ्ती मोहल्ला की मालिक महरून निशा के यहां 18 हजार, श्री केदार मेडिकल एजेंन्सी, उदपुर, नौपेडवा के यहां से 62 हजार 250 बोटल की प्रतिबंधित सीरप के बिलिंग की बात सामने आई है।

तीन और फर्म के खिलाफ होगी कार्रवाई
आकाश, शिवम और मून मेडिकल का भी नाम इस खेल में सामने आया है। जिनके यहां की गई जांच के दौरान कोडिन युक्त सीरप बरामद हुई हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय के मुताबिक इन फर्मों के भी खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed