UP: दरोगा के पार्थिव शरीर को एसपी ने दिया कंधा, पुलिसकर्मियों की आंखें हुईं नम; कमरे में तोड़ दिया था दम
Jaunpur News: यूपी के जाैनपुर में बीते तेजीबाजार थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर की लाश उनके कमरे में मिली थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को दे दिया गया। अंतिम संस्कार के पूर्व एसपी और साथी पुलिसकर्मियों ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
विस्तार
UP News: तेजीबाजार थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर (दरोगा) का शनिवार की सुबह सुभाष चौक स्थित किराए के मकान में बिस्तर पर मृत अवस्था में शव मिले। रात में गश्त के बाद सुबह देर तक थाना न पहुंचने पर जब सिपाही मकान पर उठाने गया तब इसकी जानकारी हो सकी। वह मूलत: बलिया के रहने वाले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी जौनपुर एवं पुलिस परिवार के लोगों ने रिजर्व पुलिस लाइन में दरोगा सुरेश कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौन धारण व सलामी देकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
बलिया निवासी सुरेश सिंह (53) लंबे समय से तेजी बाजार थाना पर सब इंस्पेक्टर के तौर पर सेवा दे रहे थे। वह 1990 से पुलिस सेवा में आए थे। शुक्रवार की रात में गश्त के बाद सुभाष चौक पर स्थित किराए के कमरे पर सोने चले गए।
हर किसी की आंखें हुईं नम
सुबह तक थाने पर नहीं पहुंचने पर साथियों ने मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद थाने से एक सिपाही कमरे पर गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जबाब नहीं मिलने पर उसने इसकी जानकारी थाना पर दी।
थाना से पहुंचे कुछ सिपाहियों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी और उनके कमरे में गए तो देखकर दंग रह गए। सुरेश सिंह अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े थे। सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई। मौके पर सीओ सदर देवेश सिंह ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह की कमरे पर सोते समय मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही कुछ बताया जाएगा। जिसकी सूचना उनके परिवार वालों को दी गई है।