सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Mother died in old age home Son says nephew getting married bringing body home will be bad omen in jaunpur

UP News: वृद्धाश्रम में मां की मौत... बेटा बोला-भतीजे की शादी है, शव घर पर लाया तो अपशगुन होगा

अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 25 Nov 2025 05:05 PM IST
सार

Jaunpur News: जौनपुर में वृद्धाश्रम मे रह रही वृद्धा की मौत हुई तो उसके घरवालों को जानकारी दी गई। इस पर उनके बेटे ने कहा कि शादी के बाद आटे का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार करेंगे। 

विज्ञापन
Mother died in old age home Son says nephew getting married bringing body home will be bad omen in jaunpur
मृतका की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पारिवारिक विवाद और बच्चों के तिरस्कार के कारण गोरखपुर के कैंपियरगंज के किराना व्यापारी भुआल गुप्ता (70) अपनी पत्नी शोभा देवी (62) के साथ एक साल से यहां के वृद्धाश्रम में रह रहे थे। 20 नवंबर को किडनी फेल होने से शोभा देवी का निधन हो गया।
Trending Videos


निःशुल्क वृद्ध जन आवास, सैयद अलीपुर (वृद्धाश्रम) के केयर टेकर रवि चौबे ने ने जब परिवार से संपर्क किया तो छोटे बेटे अज्जू ने कहा, 23 नवंबर को भतीजे की शादी है। मां का शव घर आया तो अपशगुन होगा, शादी के बाद शव ले जाऊंगा। मौत की खबर पर माहौल गमगीन हो जाएगा, ऐसा करिए शव को फ्रीजर में रखवा दीजिए। बाद में वाहन की व्यवस्था न होने का बहाना बनाने पर वृद्धाश्रम की तरफ से शव एंबुलेंस से गोरखपुर भिजवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


साथ में भुआल गुप्ता भी गए। रवि चौबे के अनुसार, रविवार की रात 9.30 बजे भुआल गुप्ता का हालचाल पूछा तो वह रो पड़े। कहने लगे बहुत बड़ी भूल हो गई। शादी न टालनी पड़े, इसलिए बेटों ने शव को नदी के तट पर दफना दिया है।

इसे भी पढ़ें; 'मुझे नया जीवन मिल गया': बचपन में चारा मशीन से कट गया था हाथ, बनारस में लगाया गया कृत्रिम हाथ

कहा था, शादी के बाद आटे का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार करेंगे लेकिन रविवार को शादी के बाद भी उन्होंने कुछ नहीं किया। वृद्धाश्रम में अपने साथियों को ये सब बताते-बताते भुआल बिलख पड़े। वृद्धाश्रम के केयर टेकर रवि चौबे ने बताया कि गोपालगंज (हरनामपुर) टोला भरोहिया कैंपियरगंज करीमनगर निवासी भुआल गुप्ता और उनकी पली शोभा देवी के तीन बेटे संजय, जग्गू, अज्जू और तीन बेटियां हैं। उम्र ढलने, पारिवारिक विवाद और तिरस्कार के कारण वह पत्नी के साथ धार्मिक यात्रा पर निकल गए थे। अयोध्या, मथुरा, वृंदावन पहुंचे।

सोशल मीडिया से जौनपुर के वृद्धाश्रम की जानकारी हुई तो पति-पत्नी यहां आ गए। भुआल गुप्ता के पास छोटे बेटे अज्जू का फोन कभी-कभी आता था। 18 नवंबर को शोभा देवी के पैरों में सूजन और शरीर में काले चकत्ते पड़ गए। 19 नवंबर को जांच में पता चला कि किडनी फेल हो गई है।  

अज्जू ने कहा था वाहन की व्यवस्था नहीं हो पा रही

पत्नी की मौत के बाद भुआल गुप्ता ने जौनपुर के रामघाट पर ही शव के अंतिम संस्कार की इच्छा जाहिर की, मगर वृद्धाश्रम के बुजुर्ग साथियों के कहने पर उन्होंने बेटों को मां के निधन की सूचना दी। पहले अज्जू ने मना कर दिया लेकिन यह बात उनकी बेटियों को पता चली तो उन्होंने शव लाने के लिए दबाव डाला। करीब तीन-चार घंटे बाद अज्जू ने केयर टेकर रवि चौबे को फोन कर कहा कि वाहन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed