करना चाहते हैं भारतीय वायु सेना में ग्रुप X की नौकरी तो जान लें ये महत्वपूर्ण बातें

भारतीय वायु सेना (IAF) दुनिया की सबसे अच्छी ऑपरेशनल एयर फोर्स में से एक है। भारतीय वायु सेना (IAF) सुपरसोनिक जेट, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और बेहतरीन उपकरणों के साथ काम करती है। भारतीय वायु सेना सबसे आधुनिक सुविधाएं प्रदान करती है और आपके जीवन को एक अनूठा तरीका प्रदान करती है और एक ऐसा वातावरण बनाती है, जहां आप सबसे अच्छे तरीके से काम कर सकते हैं। आज हम बताएंगे भारतीय वायु सेना ग्रुप X में नौकरी की पूरी प्रक्रिया।

- आवश्यक योग्यता - भारतीय वायु सेना में ग्रुप X की नौकरी के लिए आपको 12वीं फीजिक्स, अंग्रेजी व मैथ्स विषय से 50% अंक के साथ पास होना होगा। इसके अलावा आपका जन्म 16 जनवरी 2001 के बाद और 2004 के बीच होना चाहिए।
- क्या है चयन प्रक्रिया - भारतीय वायु सेना में ग्रुप X में चयन के लिए आपको पहले लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होता है।लिखित परीक्षा में आपसे जनरल इंग्लिश, मैथ्स व फीजिक्स विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का स्तर 10+2 का होता है।
- ट्रेनिंग में मिलता है स्टाइपेंड - चयन के बाद उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। ट्रेनिंग किसी भी नौकरी का पहली प्रक्रिया होती है। उम्मीदवारों को विभिन्न वायु सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर भेजा जाता है। उम्मीदवारों की पूरी ट्रेनिंग जॉइंट बेसिक फेज ट्रेनिंग (JBPT) में करवाई जाती है। जेबीपीटी के सफल समापन पर, उम्मीदवारों को ट्रेड आवंटित किया जाता है। ट्रेनिंग किसी भी समय समाप्त की जा सकती है, अगर उम्मीदवार या ट्रेनर शारीरिक फिटनेस और अनुशासन में आवश्यक मानकों को प्राप्त करने में विफल रहता है या चिकित्सकीय रूप से अयोग्य पाया जाता है। ट्रेनिंग के सभी चरणों के सफल समापन के बाद, एयरमैन को उनके आवंटित ट्रेड के अनुसार नौकरियों पर तैनात किया जाता है। आवंटित ट्रेड को किसी भी आधार पर उम्मीदवार के अनुरोध पर नहीं बदला जाता है।
- भारतीय वायुसेना ग्रुप X में ट्रेनिंग के दौरान एयरमैन को 14,600 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। एक बार ट्रेनिंग समाप्त हो जाने के बाद ग्रुप X में एयरमैन को रु 33,100 प्रति माह दिए जाते हैं।
- दो महीने में करें खुद को तैयार - अगर आप भी भारतीय वायु सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो Safalta.com एक खास कोर्स लेकर आया है। यह कोर्स आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। आपको बता दें कि इसकी परीक्षा 18 से 22 अप्रैल के बीच होनी तय हुई है। ऐसे में मात्र 2 महीने में आपकी तैयारी को बेहतर करने के लिए यह कोर्स बेहद खास है। इसमें आपको 142 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लास व रिकॉर्डेड वीडियो क्लास के द्वारा आपकी तैयारी कराई जाएगी। इसके अलावा ढेरों मॉक टेस्ट व प्रैक्टिस सेट भी प्रदान किए जाएंगे। आपको एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार पीडीएफ स्टडी मैटेरियल भी प्रदान किया जाएगा।
Safalta.com के डिफेंस कोर्स के मेंटर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप भाटिया इस कोर्स के मार्गदर्शक हैं। इन्होंने अपनी सेवा के दौरान SSB बोर्ड इलाहाबाद में जीटीओ के पद पर भी कार्य किया है। इनके मार्गदर्शन में अबतक ढेरों छात्रों ने भारतीय सेनाओं में नौकरी प्राप्त की है। अगर आप भी भारतीय वायु सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही जुड़ें इस खास कोर्स से और शुरू करें पक्की तैयारी।
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://bit.ly/safalta-airforce2021
या अभी भरें ये फॉर्म- http://bit.ly/form-airforce