{"_id":"69131880f531979d640006f6","slug":"ippb-recruitment-2025-apply-online-for-309-vacancies-at-india-post-payments-bank-2025-11-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPPB Jobs 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 309 पदों पर भर्ती, आज से भरें फॉर्म; जानें आवेदन की सभी शर्तें","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
IPPB Jobs 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 309 पदों पर भर्ती, आज से भरें फॉर्म; जानें आवेदन की सभी शर्तें
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Tue, 11 Nov 2025 04:37 PM IST
सार
IPPB Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 309 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आज से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सभी जरूरी शर्तें और नियम यहां जान सकते हैं।
विज्ञापन
IPPB Recruitment 2025
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन
विस्तार
IPPB Vacancy 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर एसोसिएट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 309 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें बैंक की अधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाना होगा।
इस भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर के 110 पद और जूनियर एसोसिएट के 199 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया आज, 11 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 01 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है।
Trending Videos
इस भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर के 110 पद और जूनियर एसोसिएट के 199 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया आज, 11 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 01 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन कर सकता है आवेदन?
- जूनियर एसोसिएट (Junior Associate): जूनियर एसोसिएट के लिए कुल 199 पद हैं। इसके लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। आवेदन करने वाले की उम्र 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए (01.11.2025 तक)। इस पद के लिए स्नातक करने के बाद संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। सीडीए वेतनमान में यह स्तर- 4, 5, 6 (Group C & B) के अनुसार होना चाहिए और आईडीए वेतनमान में डब्ल्यू 4, 5, 6 (कर्मचारी श्रेणी) के अनुसार अनुभव लिया जाएगा।
- सहायक प्रबंधक (Assistant Manager): सहायक प्रबंधक के लिए 110 पद हैं। उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए और उम्र सीमा 20 से 35 वर्ष है। इस पद के लिए अनुभव सीडीए स्तर-7 में 5 साल, आईडीए स्तर ई-1 और E-0 में 3 साल और स्तर-8 में भी 3 साल का होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।कैसे हेगा चयन?
- उम्मीदवारों की सूची उनके स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी। लेकिन बैंक को अधिकार है कि वह जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन टेस्ट, समूह चर्चा या इंटरव्यू भी ले सकता है।
- अगर दो उम्मीदवारों के अंक समान हों, तो उम्र के हिसाब से यानी ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
- उम्मीदवार को अपने स्नातक के अंकों का सही प्रतिशत दो दशमलव तक देना होगा। सभी विषयों के अंक (ऑनर्स/वैकल्पिक/अतिरिक्त विषय सहित) का कुल अधिकतम अंक से विभाजित करके प्रतिशत निकालना होगा। इसे राउंड ऑफ नहीं किया जा सकता।
- अगर केवल GPA/CGPA ग्रेड दिए गए हैं और प्रतिशत नहीं है, तो इसे विश्वविद्यालय के फॉर्मूले के अनुसार प्रतिशत में बदलना होगा। गलत प्रतिशत देने वाले आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा।
- एनओसी (NOC) आवेदन के समय अपने मूल संगठन से अनापत्ति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। इसमें शामिल होना चाहिए:
- पिछले 5 साल में कोई दंड लगा हो तो उसका विवरण।
- सक्षम अधिकारी से सतर्कता मंजूरी प्रमाण पत्र।
- चयन होने पर 30 दिन के अंदर कार्यमुक्ति।
- यदि NOC में ये शर्तें नहीं होंगी, तो आवेदन मेरिट बनाने से पहले ही रद्द कर दिया जाएगा।