JKSSB: आज जारी होगा कांस्टेबल पीईटी-पीएसटी का प्रवेश पत्र, 4000+ पदों पर होगा चयन; इन दस्तावेजों को रखें तैयार
JKSSB Constable PET/PST: जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड आज कांस्टेबल भर्ती के पीईटी और पीएसटी एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस भर्ती के तहत 4000 से ज्यादा पदों पर चयन किया जाएगा।

विस्तार
JKSSB Constable PET/PST Admit Card: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) आज, 18 सितंबर को कांस्टेबल (सशस्त्र/आईआरपी/एसडीआरएफ/कार्यकारी) पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। इसमें शामिल होने उम्मीदवार अपने आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिसूचना के मुताबिक, ये परीक्षा 24 सितंबर से जम्मू के एमए स्टेडियम में होगी। इस भर्ती के जरिए कुल 4002 पद भरे जाएंगे।
इन दस्तावेजों को रखें तैयार
सभी शॉर्टलिस्ट किए गए भूतपूर्व सैनिक (ESM) उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे पीएसटी/पीईटी के दिन अपने मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र (आयु प्रमाण के लिए) और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं। बिना इन दस्तावेजों के किसी भी ESM उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
गोरखा और बॉट समुदाय से संबंधित सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भी पीएसटी/पीईटी के दिन अपने श्रेणी प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी) और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है, ताकि वे शिथिल मानक का लाभ उठा सकें। उम्मीदवारों को निश्चित तिथि, समय और स्थान पर परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। यदि कोई निर्धारित दिन परीक्षा में उपस्थित नहीं होता है, तो उसका चयन प्रक्रिया में कोई अधिकार नहीं रहेगा।
इन बातों का रखें खास ख्याल
- उम्मीदवारों को सलाह है कि वे परीक्षा वाले दिन से कम से कम एक दिन पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।
- इससे समय पर पहुंचने में आसानी होगी और सड़क जाम, खराब मौसम या अन्य समस्याओं से बचा जा सकेगा।
- परीक्षा के दौरान सही और सही तरीके का कपड़ा पहनना जरूरी है।
- अगर परीक्षा के समय दस्तावेज या पात्रता में कोई कमी होगी, तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
- नकली दस्तावेज, झूठ बोलना या जानकारी छिपाना अपराध माना जाएगा। ऐसे उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया से हमेशा या कुछ समय के लिए बाहर किया जा सकता है।
- कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा बार परीक्षा में बैठने की कोशिश नहीं कर सकता।
- PST/PET सिर्फ अर्हता जांच है, इसका परिणाम सीधे नौकरी पर चयन के लिए नहीं है।
- परीक्षा में भाग लेने के लिए कोई यात्रा या दैनिक भत्ता नहीं मिलेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड में समस्या होने पर संपर्क
अधिसूचना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई या तकनीकी समस्या का सामना करते हैं, तो वे कार्यालय समय के दौरान निम्न हेल्प-डेस्क नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:जम्मू: 0191-2461335
श्रीनगर: 0194-2435089
आधिकारिक नोटिस