JPSC: लॉ में ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए मौका! असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के पदों पर भर्ती, जानें रिक्तिया
JPSC Assistant Public Prosecutor Jobs 2025: लॉ में स्नातक उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के पदों पर भर्ती का शानदार मौका है। इच्छुक उम्मीदवार 24 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
JPSC Assistant Public Prosecutor Recruitment 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क 16 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक जमा किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत कुल 26 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

JPSC Assistant Public Prosecutor 2025: शैक्षणिक योग्यता
- लॉ में ग्रेजुएशन: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ (LLB) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जिससे वे एडवोकेट के रूप में कोर्ट में प्रैक्टिस करने के पात्र हों।
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट अनिवार्य: साथ ही राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर ऑपरेशन का प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जिसकी गणना 1 अगस्त 2024 की आधार तिथि के अनुसार की जाएगी। इससे कम उम्र के अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।
वहीं, अधिकतम आयु सीमा श्रेणीवार अलग-अलग निर्धारित की गई है। पिछड़ा वर्ग-1 और अत्यंत पिछड़ा वर्ग-2 के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, वहीं इसी वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के सभी पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है, जबकि झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹150 शुल्क देना होगा। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट, भारत क्यूआर या यूपीआई जैसे डिजिटल माध्यमों से पेमेन्ट गेटवे के जरिये कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए "Assistant Public Prosecutor Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें।
- फिर लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरें।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और परीक्षा शुल्क जमा करें।
- अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें।