JPSC CCS Admit Card Out: जेपीएससी सीसीएस इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी, डीवी राउंड नौ मई से शुरू होगा
JPSC CCS Interview E-Call Letter: जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार और दस्तावेज प्रमाणीकरण (Document Verification) राउंड के लिए प्रवेश- पत्र जारी कर दिए गए हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इंटरव्यू कॉल लेटर अपनी आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जारी किए गए हैं।

विस्तार
JPSC CCS Admit Card Released: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार और दस्तावेज प्रमाणीकरण (Document Verification) राउंड के लिए प्रवेश- पत्र जारी कर दिए गए हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इंटरव्यू कॉल लेटर अपनी आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जारी किए गए हैं। जेपीएससी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रतिदिन 100 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और अंतिम दिन 16 मई को 102 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा।

उम्मीदवार जेपीएससी की वेबसाइट से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। कॉल लेटर डाक से नहीं भेजे जाएंगे। बता दें कि हाल ही में जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट और साक्षात्कार तिथियां घोषित की गई थी। झारखंड संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणामों में 802 उम्मीदवारों को क्वालीफाई घोषित किया गया है। जेपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
साक्षात्कार का दौर 09 से 16 मई तक चलेगा
जेपीएससी मुख्य परीक्षा क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से साक्षात्कार नौ मई, 2022 से आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार की प्रक्रिया 16 मई, 2022 तक चलेगी। झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पूर्व में जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, साक्षात्कार के बाद सफल रहने वाले उम्मीदवारों को सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त 252 पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
11 से 13 मार्च को रांची में हुई थी जेपीएससी मुख्य परीक्षा
जेपीएससी के लिए झारखंड संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च तक रांची के 14 केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 4,244 उम्मीदवार शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रारंभिक परीक्षणों के परिणामों को संशोधित करने के साथ, सातवीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा विवादों में घिरी हुई थी।