JPSC Vacancy 2025: झारखंड विश्वविद्यालयों में नॉन-टीचिंग के ढेरों पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
JPSC Recruitment 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के विश्वविद्यालयों में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का नोटिस जारी किया है। कुल 23 पदों के लिए उम्मीदवार 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
JPSC Non-Teaching Vacancy 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने विश्वविद्यालयों में गैर-शैक्षणिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में कुल 23 पद भरे जाएंगे। ये सभी पद राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में हैं, जिनमें रांची विश्वविद्यालय, सिदो कान्हू विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय शामिल हैं।

18 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन
आवेदन 18 सितंबर 2025 से ऑनलाइन शुरू होंगे। वन-टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर 2025 है, जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की लिंक 9 अक्तूबर तक सक्रिय रहेगी। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन की प्रिंट कॉपी 21 अक्तूबर तक JPSC कार्यालय में जमा करनी होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
सबसे अधिक पद वित्त पदाधिकारी के हैं, जो राज्य के नौ विश्वविद्यालयों में एक-एक भरे जाएंगे। इसके अलावा अधिकांश विश्वविद्यालयों में परीक्षा नियंत्रक के पद और कुछ में कुलसचिव, उप-कुलसचिव, सहायक कुलसचिव और उपनिदेशक-शारीरिक शिक्षा के पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार JPSC की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.nic.in पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- वित्त पदाधिकारी: राज्य के 9 विश्वविद्यालयों में एक-एक पद।
- परीक्षा नियंत्रक: 8 पद, कोल्हान विवि को छोड़कर सभी विश्वविद्यालयों में।
- कुलसचिव: 2 पद (रक्षा शक्ति विवि और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि)।
- उप कुलसचिव: 2 पद (विनोबा भावे विवि और रक्षा शक्ति विवि)।
- सहायक कुलसचिव और उप निदेशक-शारीरिक शिक्षा: रक्षा शक्ति विवि में एक-एक पद।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मूल्यांकन 100 अंकों के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। स्क्रूटनी के बाद मेधा सूची तैयार की जाएगी। यह भर्ती सभी पदों के लिए अनारक्षित श्रेणी में है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।