इन सरकारी नौकरियों के लिए बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीफ, जानिए पूरी जानकारी
कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब इन नौकरियों के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि इन नौकरियों के लिए आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख 2 मई रखी गई है। गौरतलब है कि कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने 1279 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। योग्य अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। इन नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से लेकर 35 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए।
ये सरकारी नौकरियां जूनियर असिस्टेंट और सेकेंड डिविजन असिस्टेंट पदों के लिए हैं। इनके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास डिप्लोमा या आईआईटी की डिग्री होनी चाहिए और वो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए। आवेदन करने वाले जनरल अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है।
आधिकारिक वेबसाइट
kpscrecruitment.in
अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर 30 अप्रैल तक इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि जूनियर असिस्टेंट और सेकेंड डिविजन असिस्टेंट (आरपीसी) पदों पर 1080 रिक्तियां और जूनियर असिस्टेंट और सेकेंड डिविजन असिस्टेंट (एचके) पदों के लिए 199 रिक्तियां निकली हुई हैं। इसी तरह और भी रिक्तियां निकली हुई हैं।
यहां देखें नोटिफिकेशन