{"_id":"66fa4094ba79fd5414075d50","slug":"last-day-to-apply-for-maharashtra-tet-2024-exam-will-be-held-in-november-2024-09-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra TET 2024: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन का अंतिम दिन, नवंबर में होगा एग्जाम","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Maharashtra TET 2024: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन का अंतिम दिन, नवंबर में होगा एग्जाम
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा झा
Updated Mon, 30 Sep 2024 11:39 AM IST
सार
Maharashtra TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। जिन अभ्यर्थियों ने अबतक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे आज पंजीकरण विंडो बंद होने से पहले आवेदन कर लें। यह परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
Maharashtra TET 2024, महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
Maharashtra TET 2024: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे आज, 30 सितंबर को महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (महा टीईटी 22024) के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर देगा। वे इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in के माध्यम से महाराष्ट्र टीईटी 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र टीईटी 2024 आवेदन शुल्क भुगतान विंडो भी आज बंद हो जाएगी। बता दें कि परिषद ने 9 सितंबर को महाराष्ट्र टीईटी 2024 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी।
Trending Videos
महाराष्ट्र टीईटी प्रवेश पत्र 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक महाराष्ट्र टीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को महाराष्ट्र टीईटी 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
महाराष्ट्र टीईटी 2024 परीक्षा तिथि
महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 11 नवंबर को होगी। पेपर-1 सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा, और पेपर 2 उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित है।
महाराष्ट्र टीईटी 2024 परीक्षा तिथि
महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 11 नवंबर को होगी। पेपर-1 सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा, और पेपर 2 उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा पैटर्न
महाराष्ट्र टीईटी 2024 परीक्षा में दो पेपर एक दिन होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए 2.5 घंटे का समय तय किया गया है।पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए)
कुल प्रश्न: 150
कुल अंक: 150
विषय
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (30 अंक)
- भाषा I (30 अंक)
- भाषा II (30 अंक)
- गणित (30 अंक)
- पर्यावरण अध्ययन (30 अंक)
कुल प्रश्न: 150
कुल अंक: 150
विषय:
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (30 अंक)
- भाषा I (30 अंक)
- भाषा II (30 अंक)
- गणित एवं विज्ञान (60 अंक) या सामाजिक अध्ययन (60 अंक)