MP Constable Recruitment 2025: एमपी में कांस्टेबल के 7500 पदों पर बंपर भर्ती! इस दिन शुरू होगा पंजीकरण
MPESB Constable Recruitment 2025: पुलिस विभाग में 7,500 कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी है। पंजीकरण प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी।

विस्तार
MPESB Constable Recruitment 2025: कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस विभाग में 7,500 कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2025 तय की गई है, जबकि फॉर्म में संशोधन की सुविधा उम्मीदवारों को 4 अक्तूबर 2025 तक मिलेगी।

भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्तूबर 2025 से शुरू होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी - सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक। उम्मीदवारों को सुबह की पाली के लिए 8:30 बजे से पहले और शाम की पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करना होगा। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। पंजीकरण 29 सितंबर को बंद हो जाएगा, लेकिन उम्मीदवार 4 अक्तूबर, 2025 तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकेंगे।
- पदों की संख्या- 7,500 कॉन्स्टेबल
- आवेदन की शुरुआत- 15 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि- 29 सितंबर 2025
- संशोधन की अंतिम तिथि- 4 अक्तूबर 2025
- परीक्षा की तिथि- 30 अक्तूबर 2025 से
-
परीक्षा केंद्र
यह लिखित परीक्षा 30 अक्तूबर 2025 से शुरू होकर प्रदेश के 11 प्रमुख शहरों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए, जबकि SC, ST, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए रखा गया है। मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन को 200 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले SC, ST, OBC और EWS अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 100 रुपए तय किया गया है।
- सामान्य वर्ग/अनारक्षित: 500 रुपए
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 250 रुपए
- मध्यप्रदेश निवासी दिव्यांगजन: 200 रुपए
- विभागीय परीक्षा (SC/ST/OBC/EWS): 100 रुपए
एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन कैसे करें?
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - esb.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, "नवीनतम अपडेट" अनुभाग के अंतर्गत "ऑनलाइन फॉर्म- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025" पर क्लिक करें।
- अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण दर्ज करें।
- फॉर्म जमा करें।