सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MPPGCL Plant Assistant Recruitment: Apply for 90 Vacancies, Salary up to 25,300-80,500

MPPGCL Jobs: एमपी में प्लांट असिस्टेंट की ढेरों नौकरियां, 10वीं और आईआईटी पास करें आवेदन; वेतन 25300-80500 तक

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 28 Nov 2025 04:20 PM IST
सार

MPPGCL Vacancy 2025: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में प्लांट असिस्टेंट के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 25,300 से 80,500 रुपये तक का वेतन मिलेगा।

विज्ञापन
MPPGCL Plant Assistant Recruitment: Apply for 90 Vacancies, Salary up to 25,300-80,500
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MPPGCL Plant Assistant Recruitment: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने प्लांट असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभाग के लिए कुल 90 योग्य पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Trending Videos


इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 पदों को भरा जाएगा। इनमें मैकेनिकल शाखा में 53 पद और इलेक्ट्रिकल शाखा में 37 पद शामिल हैं। मैकेनिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग के लिए 14, अनुसूचित जाति के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के लिए 11, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 5 पद निर्धारित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी प्रकार, इलेक्ट्रिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग के लिए 10, अनुसूचित जाति के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए 7, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 10 और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 पद आरक्षित हैं। दोनों ट्रेडों को मिलाकर कुल रिक्तियां क्रमशः 24 (UR), 15 (SC), 18 (ST), 24 (OBC) और 9 (EWS) हैं, जिससे कुल पदों की संख्या 90 हो जाती है।

योग्यता: 10वीं और आईआईटी पास

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) पास होना चाहिए। इसके साथ-साथ संबंधित ट्रेड जैसे फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन आदि में नियमित आईटीआई (NCVT/SCVT) प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मान्य माना जाएगा जिनकी आईटीआई मान्यता प्राप्त संस्थान से पूरी की गई हो।

आईटीआई में न्यूनतम अंकों की शर्त भी निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग (UR) और एमपी-ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम 65%, एमपीपीजीसीएल कर्मचारियों के लिए 60%, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% अंक आवश्यक हैं।
 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क जीएसटी सहित निर्धारित किया गया है। अनारक्षित (UR) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये रखा गया है। वहीं मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), EWS और PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये निर्धारित है। सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।

परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती की परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से 75 प्रश्न संबंधित ट्रेड (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) से और 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं सामान्य योग्यता से होंगे। पूरी परीक्षा अधिकतम 100 अंकों की होगी। प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का रहेगा और इसमें कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा। परीक्षा का माध्यम द्विभाषी-हिंदी और अंग्रेजी-रहेगा, जिससे सभी वर्ग के उम्मीदवारों को सुविधा मिल सके।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। यानी चयन पूरी तरह से CBT में प्राप्त प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। 

इतना मिलेगा वेतन

चयनित उम्मीदवारों को 25,300 रुपये से 80,500 रुपये (लेवल-6) तक का वेतनमान मिलेगा। शुरुआत में 9 महीने की परिवीक्षा अवधि होगी। इस दौरान उम्मीदवारों को पूरी सैलरी नहीं, बल्कि न्यूनतम वेतन का एक तय प्रतिशत वजीफा के रूप में दिया जाएगा। परिवीक्षा पूरी होने पर पूरा वेतन मिलना शुरू हो जाता है।

देखें आधिकारिक नोटिस

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed