सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Delhi Police Constable 2025 Exam date out; Pattern, Syllabus & PE/MT Standards Explained Here

SSC DP Constable Exam Pattern: 90 मिनट में करने होंगे 100 प्रश्न, परीक्षा 16 दिसंबर से; देखें एग्जाम पैटर्न

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 28 Nov 2025 02:29 PM IST
सार

Delhi Police Constable 2025 Exam Pattern: एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हो रही है। बेहतर प्रदर्शन के लिए यह जरूरी है कि परीक्षा पैर्टर्न की बेहतर समझ हो।
 

विज्ञापन
Delhi Police Constable 2025 Exam date out; Pattern, Syllabus & PE/MT Standards Explained Here
SSC Delhi Police Exam 2025 - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

SSC Delhi Police Constable 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर, एग्जीक्यूटिव) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल, एडब्ल्यूओ/टीपीओ) भर्तियों की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार, ये परीक्षा 16 दिसंबर, 2025 से 22 जनवरी, 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना जरूरी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि परीक्षा का पैटर्न क्या रहेगा।

 
पॉइंट विवरण
आयोजित करने वाली संस्था कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा का नाम दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025
परीक्षा तिथि 16 दिसंबर 2025 – 22 जनवरी 2026
परीक्षा मोड ऑनलाइन CBT
कुल प्रश्न 100 (वस्तुनिष्ठ)
समयावधि 90 मिनट
सही उत्तर पर 1 अंक
गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटौती
चयन प्रक्रिया सीबीटी, फिजिकल (PE & MT)
भाषा हिंदी और अंग्रेजी



दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें दो चरण होते हैं। पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और दूसरा फिजिकल टेस्ट (PE & MT) होता है। लिखित परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले उम्मीदवार ही फिजिकल राउंड तक पहुंचते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


SSC Delhi Police Constable Exam Pattern: लिखित परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा कुल 100 अंक की होगी और समय 90 मिनट है। प्रश्न सभी वस्तुनिष्ठ होंगे और हर सही उत्तर का वज़न 1 अंक है। गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे, इसलिए नेगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखकरAttempt करें। नीचे विषयों का वितरण दिया गया है ताकि तैयारी रणनीति स्पष्ट हो:

 
विषय प्रश्न अंक
सामान्य ज्ञान / करेंट अफेयर्स 50 50
रीजनिंग 25 25
संख्यात्मक योग्यता 15 15
कंप्यूटर ज्ञान 10 10
कुल 100 100


यहां से एक बात स्पष्ट होती है: सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर झुकाव 50% है, इसलिए इसकी तैयारी अच्छी होनी चाहिए। समय प्रबंधन भी अहम है। 90 मिनट में 100 प्रश्न सॉल्व करने हैं, इसलिए मॉक टेस्ट और क्विक रिवीजन जरूरी है।

  • परीक्षा प्रकार - सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ)
  • समय - 1 घंटा 30 मिनट
  • कुल अंक - 100
  • नेगेटिव मार्किंग - हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे

SSC Delhi Police Constable Physical: फिजिकल टेस्ट

सीबीटी क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक (PST) और दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होना होगा। यह चरण क्वालिफाइंग नेचर का है, यानी ये पास होना अनिवार्य है पर इसमें दिए गए ढांचे पर अंक नहीं जोड़े जाते। फिजिकल राउंड में ऊंचाई, सीना (पुरुषों के लिए), और शारीरिक फिटनेस की परख होती है - जैसे 1600 मीटर दौड़, लंबी और ऊंची कूद।

Delhi Police Constable PET: फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट


पुरुष उम्मीदवार

आयु 1600 मी. दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद
30 वर्ष तक 6 मिनट 14 फीट 3'9"
30–40 वर्ष 7 मिनट 13 फीट 3'6"
40 वर्ष से ऊपर 8 मिनट 12 फीट 3'3"

 

 

महिला उम्मीदवार

आयु 1600 मी. दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद
30 वर्ष तक 8 मिनट 10 फीट 3'0"
30–40 वर्ष 9 मिनट 9 फीट 2'9"
40 वर्ष से ऊपर 10 मिनट 8 फीट 2'6"
 

Delhi police Constable PST: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

मानदंड पुरुष महिला
ऊंचाई 170 सेमी 157 सेमी
ऊंचाई में छूट 165 सेमी - पहाड़ी क्षेत्र एवं ST या दिल्ली पुलिस कर्मियों के पुत्र 155 सेमी - पहाड़ी क्षेत्र एवं SC/ST
152 सेमी - दिल्ली पुलिस कर्मियों की पुत्री
सीना 81-85 सेमी (4 सेमी विस्तार अनिवार्य) लागू नहीं
अतिरिक्त छूट कुछ परिस्थितियों में 5 सेमी तक (पहाड़ी, ST, दिल्ली पुलिस कर्मी) -

 

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed