Bihar: रेलवे स्टेशन परिसर में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी, दमकल ने पाया काबू; दूर तक फैला काले धुएं का गुब्बार
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर में रखी निर्माण सामग्री में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और स्टेशन भवन सुरक्षित रहा।
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेशन पर रखी निर्माण सामग्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। स्टेशन के एक कोने में बड़ी मात्रा में पाइप और अन्य निर्माण सामग्री रखी हुई थी, जो रेलवे के निर्माण और मरम्मती कार्यों में उपयोग होती है। अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते पूरे सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
रेल यातायात भी प्रभावित हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ ही मिनटों में आग इतनी फैल गई कि लोग घबराकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। उठते धुएं और लपटों ने स्टेशन परिसर के एक हिस्से को पूरी तरह ढक लिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग स्टेशन भवन या प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंची, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई। घटना के चलते स्टेशन पर कुछ देर के लिए रेल यातायात भी प्रभावित हुआ।
अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उनकी तत्परता की वजह से स्टेशन के महत्वपूर्ण हिस्से सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या बाहरी कारणों की आशंका जताई है, हालांकि वास्तविक वजह की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar: 'भ्रष्टाचार और अपराध पर कड़ी नजर', उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दिया बड़ा बयान
घटना के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों ने स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य से जुड़े पाइप और अन्य सामग्री के जलने की पुष्टि हुई है। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी गई है।