सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   wolves tried to drag girl from her home In Bondi area of Bahraich sound has frightened residents

UP News: कछार में भेड़ियों की घात, घर से बच्ची को खींच ले जाने की कोशिश; आहट ने पैदा किया भय... सहमे हैं लोग

अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 28 Nov 2025 03:45 PM IST
सार

बहराइच के कछार में भेड़ियों की घात से लोग सहमे हैं। आदमखोर भेड़ियों ने घर से बच्ची को खींच ले जाने की कोशिश की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद एक बकरी को निशाना बनाया। आगे पढ़ें और जानें पूरा अपडेट...

विज्ञापन
wolves tried to drag girl from her home In Bondi area of Bahraich sound has frightened residents
बहराइच में सरयू के कछार में भेड़ियों की दहशत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के बहराइच में बौंडी क्षेत्र के सरयू के कछार में भेड़ियों की दहशत फिर शुरू हो गई है। संगवा और आसपास के गांवों में बृहस्पतिवार सुबह से दोपहर तक हुए दो हमलों से गांव के लोग दहशत में आ गए हैं। भेड़ियों ने एक बच्ची को घर से खींचकर ले जाने की कोशिश की। इसके बाद एक ग्रामीण की बकरी पर हमला करके उसे जख्मी कर दिया।

Trending Videos


महसी और कैसरगंज क्षेत्र में लगातार उत्पात के बाद भेड़ियों के हमले पर अंकुश लगा था, लेकिन बृहस्पतिवार सुबह भेड़ियों की सक्रियता ने ग्रामीणों में एक बार फिर डर पैदा कर दिया। सुबह लगभग 6 बजे तीन भेड़िये सिपहिया हुलास गांव में दाखिल हुए। उन्होंने एक बकरी को निशाना बनाया। उसे खींचकर ले जाने की कोशिश की। ग्रामीणों की आवाज सुनकर भेड़िये बकरी को छोड़कर खेतों की ओर भाग गए, लेकिन बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके कुछ ही देर बाद पास के संगवा गांव में एक भेड़िया पहुंच गया। गांव निवासी शबनम (5) पुत्री बवाली सोकर उठी थी और घर से बाहर निकली। उसी दौरान झाड़ियों में छिपे भेड़िये ने उसे जबड़े में दबोच लिया। भेड़िया उसे खींचकर ले जाने लगा। चीख सुनकर लोग दौड़े और घेराबंदी की। लेकिन, कुछ दूरी पर ग्रामीण दो और भेड़ियों को देखकर सकते में आ गए।

गन्ने के खेत में घुस गया भेड़िया

ग्रामीणों के शोरगुल के कारण भेड़िया लगभग 250 मीटर दूर बच्ची को छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया। जख्मी बच्ची को ग्रामीणों ने तुरंत संभाला और प्राथमिक उपचार के लिए फखरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है, लेकिन वह बेहद डरी हुई है।

डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि चार टीरों को गांव में लगाया गया है। आसपास के खेतों में ड्रोन की मदद से तेंदुआ और भेड़ियों की निगरानी शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों को अकेला न छोड़ने की सलाह दी गई है। क्षेत्र में पिंजरे पहले से लगे हुए हैं।

पहली बार एक साथ दिखे तीन भेड़िये

ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार तीन भेड़िये एक साथ दिखे हैं। ऐसे में सुबह और शाम घर से निकलना और भी डरावना हो गया है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वन विभाग का कहना है कि भेड़ियों को पकड़ने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed