{"_id":"6928ad01814ea6361102a762","slug":"vedwan-club-registered-a-thrilling-victory-by-37-runs-bahraich-news-c-98-1-slko1009-140351-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: वेदवान क्लब ने 37 रनों से दर्ज की रोमांचक जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: वेदवान क्लब ने 37 रनों से दर्ज की रोमांचक जीत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
बहराइच के केडीसी में आयोजित क्रिकेट मैच में बैटिंग करता खिलाड़ी। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में केडीसी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में वेदवान क्लब और क्रिकेट क्लब के बीच बृहस्पतिवार को रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। मैच की शुरुआत वेदवान क्लब के कप्तान हरेंद्र वेदवान द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय से हुई।
निर्धारित 20 ओवरों के इस मुकाबले में वेदवान क्लब ने आठ विकेट के नुकसान पर 202 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से तुषार सोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए, जबकि प्रदीप गुप्ता ने 46 रन का उपयोगी योगदान दिया। केडीसी क्लब की ओर से सिद्धार्थ राजपूत और अरुण राजपूत ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडीसी क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 165 रन ही बना सकी और 37 रनों से मैच हार गई। टीम की ओर से साबू भाई और गोविंद सिंह ने 38-38 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। वेदवान क्लब की ओर से सुधांशु, अफजल और अंश शुक्ला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए।
उत्कृष्ट गेंदबाजी और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अंश शुक्ला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी मयंक गुप्ता और अशुतोष कैराती ने निभाई, जबकि नीरज ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे और रोमांचक मुकाबले का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।
Trending Videos
निर्धारित 20 ओवरों के इस मुकाबले में वेदवान क्लब ने आठ विकेट के नुकसान पर 202 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से तुषार सोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए, जबकि प्रदीप गुप्ता ने 46 रन का उपयोगी योगदान दिया। केडीसी क्लब की ओर से सिद्धार्थ राजपूत और अरुण राजपूत ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडीसी क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 165 रन ही बना सकी और 37 रनों से मैच हार गई। टीम की ओर से साबू भाई और गोविंद सिंह ने 38-38 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। वेदवान क्लब की ओर से सुधांशु, अफजल और अंश शुक्ला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए।
उत्कृष्ट गेंदबाजी और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अंश शुक्ला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी मयंक गुप्ता और अशुतोष कैराती ने निभाई, जबकि नीरज ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे और रोमांचक मुकाबले का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।