{"_id":"6928abe2210cec5345075fb7","slug":"lakhs-of-rupees-were-spent-by-luring-people-with-treasure-buried-in-the-house-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-140368-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: घर में गड़े खजाने का लालच देकर लाखों रुपये उड़ाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: घर में गड़े खजाने का लालच देकर लाखों रुपये उड़ाए
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धरसवां। घर में गड़ा खजाना निकालने का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली देहात पुलिस ने एक महीने बाद एफआईआर दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि जालसाज लगातार उससे रकम लेते रहे और जब रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी देने लगे।
बनियाहारी गांव निवासी संतोष ने कोतवाली देहात में 27 अक्तूबर को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि कुछ समय पहले रानीपुर के बेलगांव निवासी जलील, पयागपुर के हबड़ा निवासी लड्डन और कोतवाली देहात के इमलिया निवासी माधव अन्य दो लोयों के साथ उसके घर पहुंचे। इन लोगों ने संतोष को विश्वास में लेते हुए कहा कि उसके घर में सोना-चांदी का खजाना गड़ा हुआ है, जिसे निकालने के लिए विशेष पूजा करनी होगी।
पीड़ित के अनुसार, जालसाजों ने पूजा-पाठ के नाम पर उससे पहले 1.22 लाख रुपये लिए और कई दिनों तक रात में उसके घर पर झाड़-फूंक और पूजा करते रहे। कुछ दिन बाद वे फिर पहुंचे और बोले कि अब बड़ी पूजा करनी पड़ेगी, जिसके लिए तांत्रिक बुलाना होगा। इस बार भी उन्होंने संतोष से 1.22 लाख रुपये और ले लिए।
संतोष का कहना है कि जालसाजों ने उसे डराया कि यदि उसने किसी को बताया या पैसे वापस मांगे तो खजाना किसी और के घर चला जाएगा और उसकी मौत हो जाएगी। आरोपी लगातार उससे रुपये वसूलते रहे। कुछ दिन बाद जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो उसने रकम वापस मांगनी शुरू की। आरोपी बेचन ने सिर्फ 10 हजार लौटाए, जबकि बाकी रकम वापस नहीं की।
पीड़ित का आरोप है कि रुपये मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि जांच चल रही थी, अब प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
बनियाहारी गांव निवासी संतोष ने कोतवाली देहात में 27 अक्तूबर को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि कुछ समय पहले रानीपुर के बेलगांव निवासी जलील, पयागपुर के हबड़ा निवासी लड्डन और कोतवाली देहात के इमलिया निवासी माधव अन्य दो लोयों के साथ उसके घर पहुंचे। इन लोगों ने संतोष को विश्वास में लेते हुए कहा कि उसके घर में सोना-चांदी का खजाना गड़ा हुआ है, जिसे निकालने के लिए विशेष पूजा करनी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित के अनुसार, जालसाजों ने पूजा-पाठ के नाम पर उससे पहले 1.22 लाख रुपये लिए और कई दिनों तक रात में उसके घर पर झाड़-फूंक और पूजा करते रहे। कुछ दिन बाद वे फिर पहुंचे और बोले कि अब बड़ी पूजा करनी पड़ेगी, जिसके लिए तांत्रिक बुलाना होगा। इस बार भी उन्होंने संतोष से 1.22 लाख रुपये और ले लिए।
संतोष का कहना है कि जालसाजों ने उसे डराया कि यदि उसने किसी को बताया या पैसे वापस मांगे तो खजाना किसी और के घर चला जाएगा और उसकी मौत हो जाएगी। आरोपी लगातार उससे रुपये वसूलते रहे। कुछ दिन बाद जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो उसने रकम वापस मांगनी शुरू की। आरोपी बेचन ने सिर्फ 10 हजार लौटाए, जबकि बाकी रकम वापस नहीं की।
पीड़ित का आरोप है कि रुपये मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि जांच चल रही थी, अब प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।