सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Think Beyond the Problem: Embrace Quantum Thinking for Better Decisions

Big Picture: क्वांटम थिंकिंग अपनाएं, पूरी तस्वीर देखकर जटिल समस्या का हल खोजें; चुनौतियों को समझना होगा आसान

गन्ना पोगरेबना, हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 28 Nov 2025 09:22 AM IST
सार

Quantum Thinking: क्वांटम थिंकिंग हमें सिखाती है कि किसी भी समस्या को अकेले न देखें, बल्कि पूरे सिस्टम के साथ जोड़कर समझें। जब हम बड़ी तस्वीर देखते हैं, तो समाधान खुद-ब-खुद साफ दिखने लगते हैं।

विज्ञापन
Think Beyond the Problem: Embrace Quantum Thinking for Better Decisions
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Quantum Thinking: आजकल पढ़ाई, कॅरिअर और कामकाजी जीवन में कई ऐसी चुनौतियां आती हैं, जिन्हें साधारण तरीकों से हल नहीं किया जा सकता। ये ऐसी जटिल समस्याएं होती हैं, जिनमें कई कारण आपस में जुड़े होते हैं और एक-दूसरे को लगातार प्रभावित करते रहते हैं। क्वांटम थिंकिंग इन उलझनों को समझने में मदद करती है, क्योंकि यह हर चीज को अलग-अलग हिस्सों की तरह नहीं, बल्कि एक जुड़े हुए पूरे सिस्टम के रूप में देखने की क्षमता रखती है। इसकी खासियत यह है कि यह बड़े और कई स्तरों वाली समस्याओं के छिपे प्रभावों को भी पहचान पाती है।
Trending Videos

 

ऐसे ही, क्वांटम थिंकिंग छात्रों तथा पेशेवरों दोनों को जटिल समस्याओं में स्पष्ट दिशा देती है। छात्रों के लिए, यह सोच उन्हें केवल रटने के बजाय यह समझने में सक्षम बनाती है कि एक विषय दूसरे से कैसे जुड़ा है, जिससे पढ़ाई और सरल होती है। वहीं पेशेवरों के लिए, यह मदद करती है कि वे किसी निर्णय को सिर्फ अपने हिस्से से नहीं देखते, बल्कि समझते हैं कि उसका असर कहां-कहां पड़ेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

निर्भरताओं को समझें

क्वांटम थिंकिंग में आप सिर्फ ‘क्या करना है’ नहीं सोचते, बल्कि यह भी समझते हैं कि हर कदम बाकी हिस्सों को कैसे बदल सकता है। छात्र इससे अपने अलग-अलग विषयों और दिनचर्या को जोड़कर समझते हैं कि एक क्षेत्र में मेहनत दूसरे क्षेत्रों को कैसे प्रभावित करेगी। पेशेवर यह पहचानते हैं कि कोई फैसला सिर्फ आज के नतीजों के लिए नहीं होता, वह पूरी टीम, प्रोजेक्ट और संगठन पर निर्भर भी रहता है। यह तरीका जटिल स्थिति में भी दिमाग को एक सही दिशा में ले जा सकता है

 

अनिश्चितता बोझ नहीं

जब दिमाग यह मानने लगता है कि हर स्थिति में पूरी जानकारी मिलना जरूरी नहीं है, तब अनिश्चितता बोझ नहीं लगती। छाuत्र इस सोच से फायदा पाते हैं, क्योंकि वे पढ़ाई में छोटे-छोटे बदलावों या अधूरी समझ से घबराते नहीं, जिससे उनकी तैयारी स्थिर और संतुलित बनी रहती है। वहीं पेशेवर अधूरी जानकारी होने पर भी रुकते नहीं, बल्कि मौजूदा संकेतों को समझकर आगे बढ़ने का आत्मविश्वास विकसित करते हैं।  

टुकड़ों को जोड़े

किसी कठिन विषय या जटिल प्रोजेक्ट को अक्सर अलग-अलग हिस्सों में देखकर उलझन बढ़ जाती है, क्योंकि हर हिस्सा अपने-आप में अधूरा लगता है। क्वांटम थिंकिंग इस बात पर जोर देती है कि प्रभावी समाधान के लिए उसे एक समग्र और जुड़े हुए सिस्टम के रूप में समझना आवश्यक है। ऐसे ही, छात्र जब किसी मुश्किल टॉपिक को इस नजर से देखते हैं, तो वह समझ में आने लगता है, क्योंकि वे उसके जुड़े हुए हिस्सों को एक साथ देख पाते हैं। इसी तरह, पेशेवर किसी बड़े प्रोजेक्ट के अलग-अलग चरण, टीम, समयसीमा और रिस्क को एक ही ढांचे में समझ लेते हैं, जिससे समस्या का हल ढूंढना तेज और आसान हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed