सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi Police Exam Dates 2025 Out: Constable and Head Constable Exams Scheduled

Delhi Police Exam Date: दिल्ली पुलिस की चार भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित, देखें पूरा शेड्यूल; ये रहा नोटिस

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 28 Nov 2025 01:37 PM IST
सार

Delhi Police Exam Dates 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस की चार भर्तियों की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। इसमें कॉन्स्टेबल (ड्राइवर, एग्जीक्यूटिव) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल, एडब्ल्यूओ/टीपीओ) शामिल हैं। उम्मीदवार नीचे आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं।

विज्ञापन
Delhi Police Exam Dates 2025 Out: Constable and Head Constable Exams Scheduled
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Delhi Police Exam Date OUT: एसएसी ने दिल्ली पुलिस में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। इन पदों में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर, एग्जीक्यूटिव) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल, AWO/TPO) शामिल हैं। सबसे पहले कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) की परीक्षा 16 और 17 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

देखें पूरा शेड्यूल

कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती की परीक्षा 16 और 17 दिसंबर 2025 को होगी, जबकि कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव (महिला और पुरुष) की परीक्षा 18 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) की परीक्षा 7 से 12 जनवरी 2026 और हेड कॉन्स्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर - AWO/टेलीप्रिंटर ऑपरेटर TPO) की परीक्षा 15 से 22 जनवरी 2026 के बीच होगी।
 
परीक्षा का नाम परीक्षा कार्यक्रम
कांस्टेबल (ड्राइवर) - पुरुष, दिल्ली पुलिस 16 और 17 दिसंबर, 2025
कांस्टेबल (कार्यकारी) - पुरुष और महिला, दिल्ली पुलिस 18 दिसंबर, 2025 से 6 जनवरी, 2026
हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल), दिल्ली पुलिस 7 से 12 जनवरी, 2026
हेड कांस्टेबल (सहायक वायरलेस ऑपरेटर (AWO)/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO)), दिल्ली पुलिस 15 से 22 जनवरी, 2026

कैसा रहेगा परीक्षा पैटर्न?

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) भर्ती के जरिए 737 वैकेंसी भरी जाएंगी। कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन में जनरल अवेयरनेस और जनरल इंटेलिजेंस से 20-20 सवाल, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 10 सवाल और रोड सेंस, व्हीकल मेंटेनेंस, ट्रैफिक रूल्स, सिग्नल व व्हीकल सेफ्टी से 50 सवाल पूछे जाएंगे। कुल मिलाकर 100 अंकों के 100 सवाल होंगे और 0.25 की निगेटिव मार्किंग लागू होगी। 

इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को PE & MT और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में ट्रेड टेस्ट और मेडिकल के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) में सबसे ज्यादा 7565 वैकेंसी हैं। इस भर्ती के कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जाम में जनरल नॉलेज/करंट अफेयर्स से 50, रीजनिंग से 25, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 15 और कंप्यूटर सेक्शन से 10 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी और इसमें भी 0.25 की निगेटिव मार्किंग लागू होगी।

परीक्षा के बाद दोनों भर्तियों में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल एग्जाम और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इन सभी स्टेज को पूरा करने के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed