सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Cough Syrup Case Shubham Jaiswl became Pushpa of cough syrup in varanasi

Cough Syrup Case: कफ सिरप का पुष्पा बना शुभम, पावर और पैसा देख सफेदपोशों का भी डोला ईमान

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 28 Nov 2025 03:45 PM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी का शुभम कफ सिरप तस्करी का पुष्पा बना और वर्ष 2023 से ही उसने धड़ल्ले से तस्करी में अपने कदम बढ़ाए। फिर प्रभाव, पावर और पैसे की बदौलत हर बाधा को दूर किया। शुभम के सिंडिकेट से ही उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक तस्करी संभव हुआ।

विज्ञापन
Cough Syrup Case Shubham Jaiswl became Pushpa of cough syrup in varanasi
अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना शुभम जायसवाल। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंदन की लकड़ी तस्करी पर बनी फिल्म पुष्पा की तर्ज पर ही शुभम जायसवाल ने कफ सिरप की तस्करी कराई। दवा कंपनियों, ड्रग, नारकोटिक्स, पुलिस, पॉलिटिक्स सभी का मुंह बंद कराया। 2023 से शुभम जायसवाल ने धड़ल्ले से तस्करी में अपने कदम बढ़ाए। प्रभाव, पावर और पैसे की बदौलत हर बाधा को दूर किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक कफ सिरप तस्करी के सिंडिकेट की कमान संभाली। कफ सिरप माफिया भी शुभम के आगे झुक गए। तय हुआ कि कफ सिरप का धंधा करने वाले अपने माल शुभम के जरिये ही बांग्लादेश और नेपाल भेजेंगे। 

Trending Videos


शुभम के तस्करी के माल को फर्नीचर, चावल की बोरी, चूना, बिजली पोल, चिप्स पैकेट समेत अन्य कई तरह से भेजता था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कफ सिरप को वह सोनभद्र के रास्ते बिहार से इंट्री कराने के बाद निकाला था। बीच में कई गाड़ियों का माल बदला जाता था और कई वाहन के नंबर प्लेट भी बदले जाते थे। जीएसटी और परिवहन अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर गाड़ियां निकल जाती थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पैसे के प्रभाव के चलते पूर्व सांसद का करीबी भी शुभम से जुड़ गया

अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद यह तय हुआ कि पैसे के प्रभाव के चलते ही पूर्व सांसद का करीबी भी शुभम से जुड़ गया। सत्ता में मजबूत पकड़ रखने वाले भी शुभम से मीटिंग के लिए बेकरार हुए। पूर्वांचल के दो सफेदपोश शुभम के पार्टनर के रूप में काबिज हुए, इसका लाभ शुभम ने प्रशासनिक दबाव बनाने के रूप में किया। पांच लाख रुपये धंधे में लगाने पर 20 से 22 लाख रुपये का मुनाफा देने वाले शुभम ने कई रसूखदारों के रकम कफ सिरप में लगा दिए। वरुणा पार रहने वाले एक स्कूल व्यवसायी और सफेदपोश ने शुभम की मुलाकात सूबे एक मंत्री से भी कराई थी।

इसे भी पढ़ें; UP: फर्जी दस्तावेज पर जमानत लेने वाले नौ लोगों पर FIR, सभी नशे के आदी; गाजीपुर-आजमगढ़-मऊ से जुड़े हैं तार

बिहार और झारखंड के सफेदपोश भी एसटीएफ के रडार पर

दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होकर पूर्वांचल तक कफ सिरप मामले में आरोपी सामने आए। वहीं, एसटीएफ ने बिहार और झारखंड के कुछ सफेदपोशों और ट्रांसपोर्टरों को भी चिह्नित किया है। अगली कार्रवाई एसटीएफ की अब बिहार में भी होगी। इस पूरे प्रकरण की निगरानी पीएमओ स्तर से भी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed