{"_id":"69296c1588ad30f6ac0db67f","slug":"facade-lights-will-be-installed-at-six-temples-and-four-ghats-in-varanasi-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"अच्छी पहल: फसाड लाइट से दमकेगी महादेव की काशी, शहर के छह मंदिरों और चार घाटों पर लगेंगी लाइट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अच्छी पहल: फसाड लाइट से दमकेगी महादेव की काशी, शहर के छह मंदिरों और चार घाटों पर लगेंगी लाइट
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 28 Nov 2025 03:02 PM IST
सार
वाराणसी शहर के छह मंदिरों और चार घाटों पर फसाड लाइट लगेंगी। इससे रात्रिकालीन पर्यटन, स्थानीय व्यापार, हस्तशिल्प को भी बढ़ावा मिलेगा। 10 प्रमुख मंदिर व घाट स्थलों पर फसाड लाइटिंग का कार्य प्रस्तावित है।
विज्ञापन
फसाड लाइट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वीडीए की ओर से शहर के 6 मंदिर और 4 घाटों पर फसाड लाइटें लगाई जाएंगी। वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने बताया कि इस परियोजना में अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, केदार घाट, संकट मोचन मंदिर, काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, भारत माता मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर और तुलसी मानस मंदिर में फसाड लाइटें लगाई जाएंगी। इससे रात्रिकालीन पर्यटन, स्थानीय व्यापार, हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलेगा।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि पर्यटन और धार्मिक स्थलों के सुंदरीकरण के लिए एक महत्वाकांक्षी शुरू की जा रही है। पीएम-सीएम के एक्शन प्लान फॉर काशी एंड सारनाथ के तहत 10 प्रमुख मंदिर व घाट स्थलों पर फसाड लाइटिंग का कार्य प्रस्तावित है। इस परियोजना की कुल लागत 24.11 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। इसका उद्देश्य काशी के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक वैभव को रात्रि के समय और अधिक आकर्षक बनाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फसाड लाइटिंग के माध्यम से इन स्थलों की भव्यता को रात में भी महसूस किया जा सकेगा। जिससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक नया अनुभव प्राप्त होगा। काशी की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को समझने में सहायता मिलेगी।
यह परियोजना काशी के पर्यटन स्थलों को विश्व के पर्यटन के मानचित्र पर मजबूती से रेखांकित करेगी। इस पहल से वाराणसी में रात्रिकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है। स्थानीय व्यापार, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।