सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: Apply for 190 Credit Manager, Agriculture Manager Posts, detail here

Bank Jobs 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक में मैनेजर की ढेरों नौकरियां, आज से आवेदन शुरू; मिलेगा शानदार वेतन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 19 Sep 2025 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Punjab and Sind Bank 2025 Vacancy: पंजाब एंड सिंध बैंक में क्रेडिट और एग्रीकल्चर मैनेजर के ढेरों पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भर्ती से जुड़ा विस्तृत विवरण नीचे पढ़ सकते हैं।

Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: Apply for 190 Credit Manager, Agriculture Manager Posts, detail here
सांकेतिक तस्वीर (Bank Jobs) - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Punjab and Sind Bank 2025 Registration: पंजाब एंड सिंध बैंक ने क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर यानी आज से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsind.bank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर 2025, निर्धारित है।

loader


इस भर्ती के लिए कुल 190 रिक्तियां उपलब्ध हैं। क्रेडिट प्रबंधक के लिए एमएमजीएस II स्केल में एससी 19, एसटी 9, ओबीसी 35, ईडब्ल्यूएस 13 और सामान्य वर्ग 54 पद निर्धारित हैं, कुल मिलाकर 130 पद हैं। वहीं, एग्रीकल्चर मैनेजर के लिए एमएमजीएस II स्केल में एससी 9, एसटी 4, ओबीसी 16, ईडब्ल्यूएस 6 और सामान्य वर्ग 25 पद हैं, जिनका कुल योग 60 पद होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन कर सकता है आवेदन?

क्रेडिट मैनेजर: किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री चाहिए। सभी सालों/सेमेस्टर का कुल 60% अंक होना जरूरी है। एससी/एसटी/ओबीसी/PwBD के लिए 55% अंक पर्याप्त हैं। अगर आपके पास CA, CMA, CFA या MBA (Finance) की मान्यता प्राप्त योग्यता है, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर मैनेजर: कृषि, बागवानी, डेयरी, पशुपालन, वानिकी, पशु चिकित्सा, कृषि इंजीनियरिंग या मत्स्य पालन में स्नातक होना चाहिए। सभी सालों/सेमेस्टर का कुल 60% अंक होना जरूरी है। एससी/एसटी/ओबीसी/PwBD के लिए 55% अंक पर्याप्त हैं।

आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 02.09.1990 से पहले या 01.09.2002 के बाद नहीं होना चाहिए। नियमों के अनुसार आयु में छूट योग्य वर्गों के लिए मान्य है।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य, EWS और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये (लागू कर और भुगतान गेटवे शुल्क सहित) और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये (लागू कर और भुगतान गेटवे शुल्क सहित) निर्धारित किया गया है।

कितना मिलेगा वेतन?

क्रेडिट और एग्रीकल्चर मैनेजर का वेतन 64,820 रुपये से 93,960 रुपये तक है। इसके अलावा DA, HRA/लीज्ड हाउस, शहर भत्ता (CCA), चिकित्सा सुविधाएं, LTC और अन्य लाभ भी बैंक के नियमों के अनुसार मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed