{"_id":"68cd1ffe68d210b23e08974a","slug":"two-girls-killed-two-others-injured-after-lightning-strikes-in-sonbhadra-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली; दो छात्रों की मौत, दो छात्राएं झुलसीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली; दो छात्रों की मौत, दो छात्राएं झुलसीं
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 19 Sep 2025 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्राएं झुलस गई हैं। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। दोनों घायल छात्राओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल के बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टर व पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव में शुक्रवार को दोपहर निजी स्कूल पर बिजली गिरने दो छात्रों की मौत हो गई। घटना में दो छात्राएं भी झुलस गईं। उन्हें चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से एक छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये है मामला
कोट गांव के नौटोलिया में ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल का संचालित है। विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर पढ़ाई चल रही थी। अचानक बारिश शुरू हो गई। तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरने से कक्षा-तीन के छात्र अरविंद (08) और कक्षा-9 के छात्र दीपक (13), छात्रा सोनमति (16), रेखा (15) झुलस गईं। घटना से अफरातफरी मच गई। बिजली गिरने की आवाज से अन्य बच्चे भी सहम गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आनन-फानन झुलसे विद्यार्थियों को चोपन सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद और दीपक को मृत घोषित कर दिया। रेखा की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चोपन एसओ कुमुद शेखर सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दोनों शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
बिजली गिरने से शख्स की माैत
उधर, चोपन के ही पतगड़ी गांव में बिजली गिरने से सर्वजीत (50) की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में चीख- पुकार मच गई।