सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Rising Competition Prompts Experts to Urge Smarter Approaches to Job Hunting

Job Search: क्या आप नौकरी की तलाश में हैं? अंधाधुन आवेदन करना बंद करें, इन कुछ स्मार्ट रणनीतियों को अपनाएं

जेसन वॉकर एसोसिएट प्रोफेसर, एडलर विश्वविद्यालय Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 03 Dec 2025 09:21 AM IST
सार

Smart Strategies: आज के प्रतियोगिता भरे माहौल में सिर्फ हर जगह आवेदन कर देना काफी नहीं है। अगर आप सच में एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं, तो अंधाधुन एप्लाई करने की बजाय कुछ स्मार्ट और रणनीतिक तरीके अपनाना जरूरी है।

विज्ञापन
Rising Competition Prompts Experts to Urge Smarter Approaches to Job Hunting
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Career Tips: आज नौकरी पाने के पुराने तरीके, जैसे सिर्फ डिग्री लेना और इंटरव्यू के लिए अपनी बारी का इंतजार करना काफी नहीं है। आज असली महत्व इस बात का है कि आप अपनी योग्यता कितनी स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ दिखा पाते हैं और लोगों से कितना जुड़ पाते हैं। नौकरी खोजते समय खुद को इतना दृश्यमान और प्रभावी बनाएं कि नियोक्ता आपको अनदेखा न कर सकें। 
Trending Videos

 

अपने कौशल और अपनी क्षमता को खुले व आत्मविश्वासी तरीके से प्रस्तुत करें, क्योंकि भले ही स्क्रीनिंग प्रक्रिया ऑटोमेटेड हो गई हो, अंतिम निर्णय अब भी नियोक्ता ही लेते हैं। आज आवेदन की संख्या नहीं, बल्कि आपकी रणनीति मायने रखती है, और यहां बताए गए कुछ तरीके आपकी नौकरी पाने की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

हर जगह आवेदन करना बंद करें

सबसे पहले आप समझदारी से आवेदन करें, क्योंकि कई जगह आवेदन करने से बेहतर है कि 10 से 15 वही पद चुनें, जो आपके कौशल से मेल खाते हों और हर नौकरी के लिए रिज्यूमे और कवर लेटर को उस भूमिका के हिसाब से बनाएं। ऐसे अनुकूलित आवेदन सामान्य आवेदनों की तुलना में कई गुना ज्यादा सफल होते हैं।

प्रमाणित दिखें

जो उम्मीदवार अपने काम के ठोस उदाहरण दिखाते हैं यानी मैं कर सकता हूं कहने के बजाय यह दर्शाएं कि मैंने किया है। उनके लिए इंटरव्यू में शामिल होने के मौके दोगुने हो जाते हैं, भले ही उनके पास हर योग्यता न हो। इसे हासिल करने का आसान तरीका है एक ऐसा पोर्टफोलियो बनाना। जहां आपका काम साफ दिखाई दे। चाहे वह कोई डाटा डैशबोर्ड हो, आपका लिखा हुआ कंटेंट हो या कोई प्रोजेक्ट जिसे देखकर सामने वाला आपकी क्षमता समझ सके।

 

दिखावे पर जोर न दें

नौकरी के विवरण में दिए गए कौशल और कीवर्ड वही शब्द हैं, जिन्हें एआई स्कैन करता है। अगर वे आपके रिज्यूमे में नहीं होंगे, तो सिस्टम आपको योग्य होने के बावजूद भी छांट सकता है। फैंसी डिजाइन, दो कॉलम, जटिल लेआउट, ये सब एआई सिस्टम को भ्रमित कर सकते हैं। इससे योग्य उम्मीदवारों के रिज्यूमे अपने आप रिजेक्ट हो जाते हैं। इसलिए रिज्यूमे में दिखावे से ज्यादा आप साफ-सुथरी जानकारी और सही शब्दों के इस्तेमाल पर जोर दें।

एआई पर निर्भर न रहें

नौकरी की भीड़ में असली सहारा अक्सर आपका नेटवर्क ही बनता है, एआई नहीं। ज्यादातर भर्तियां सीधे रेफरल और पहचान के जरिये होती हैं, इसलिए लोगों से जुड़े, साथियों से बात करें, संपर्क बढ़ाएं, ताकि आपकी मौजूदगी सही जगहों तक पहुंच सके।

 

कॅरिअर गैप को नए सिरे से देखें

कॅरिअर में गैप होना कोई गलती नहीं है और इससे आपकी क्षमता कम नहीं होती। हालांकि कई नियोक्ता इसे कमजोरी समझते हैं, इसलिए उस दौरान आपने क्या सीखा और कौन-सा नया कौशल या कोर्स किया, यह साफ-साफ बताना जरूरी है। आज की दुनिया में काम का रास्ता सीधा नहीं मिलता, लोग नए कौशल सीखते हैं और कॅरिअर बदलते हैं। इसलिए कॅरिअर में गैप को अब सकारात्मक नजरिये से देखें।
 

-द कन्वर्सेशन

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed