UPSC CSE Interview Schedule: यूपीएससी सीएसई का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, आठ दिसंबर से शुरू होगा पर्सनैलिटी टेस्ट
UPSC CSE Interview Schedule 2025 OUT: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। मेन परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी अब अपने इंटरव्यू की तारीख और समय नीचे खबर में चेक कर सकते हैं।
विस्तार
UPSC CSE Interview Schedule 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स 2025 के इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई मेन 2025 पास किया है, वे अपना इंटरव्यू शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयोग के अनुसार यूपीएससी सीएसई साक्षात्कार 2025 का आयोजन 8 दिसंबर 2025 से शुरू होगा। साक्षात्कार का आयोजन 19 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने इंटरव्यू की तारीख, समय और वेन्यू की जानकारी आधिकारिक शेड्यूल में मिल जाएगी। इसके साथ ही इंटरव्यू कॉल लेटर भी जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
649 उम्मीदवारों के ई-समन पत्र जल्द मिलेंगे
आयोग जल्द ही 649 उम्मीदवारों के इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के ई-समन पत्र जारी करेगा। ये समन पत्र उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने यह भी बताया है कि अगर किसी उम्मीदवार को इंटरव्यू की तय तारीख या समय बदलना हो, तो ऐसे अनुरोधों पर सामान्य तौर पर विचार किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इंटरव्यू देने के लिए आने वाले उम्मीदवारों को यात्रा खर्च का भुगतान भी किया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ द्वितीय/स्लीपर क्लास रेल किराये (मेल/एक्सप्रेस ट्रेन) तक ही सीमित है।
इंटरव्यू के दिन ये डॉक्यूमेंट साथ ले जाना जरूरी
इंटरव्यू पर जाते समय उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी ओरिजनल दस्तावेज साथ ले जाने होंगे। इनमें शामिल हैं:- पात्रता से जुड़े सभी प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन आदि)
- आरक्षण श्रेणी से जुड़े प्रमाण पत्र (SC, ST, OBC आदि – यदि लागू हो)
- EWS या PwBD (दिव्यांगता) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- और वे सभी दस्तावेज, जिनका जिक्र UPSC ने ई-समन पत्र (e-summon letter) में किया है।
कैसे डाउनलोड करें साक्षात्कार कार्यक्रम?
साक्षात्कार कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:- पहले आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा 2025 साक्षात्कार अनुसूची लिंक पर क्लिक करें।
- यहां एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- व्यक्तित्व परीक्षण अनुसूची की जांच करें और इसे डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।