सब्सक्राइब करें

Health Tips: ठंड में क्यों होने लगती है हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन, जानें मूल वजह और बचाव के उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 03 Dec 2025 12:04 PM IST
सार

Swelling Hands And Toes: अक्सर ठंड के दिनों में कुछ लोगों के हाथ-पैर के उंगलियों में सूजन आ जाती है। कई बार यह समस्या आपको बहुत परेशान करती है। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और बचाव के लिए क्या कर सकते हैं?

विज्ञापन
Why do fingers and toes swell in the Winter Swollen Fingertip know preventive measures
हाथ पैर की उंगलियों में सूजन - फोटो : Adobe Stock

Swelling Hands And Toes in Winter: सर्दियों का मौसम आते ही बहुत से लोगों को हाथों और पैरों की उंगलियों में सूजन, लालिमा, तेज खुजली और जलन की समस्या होने लगती है। यह समस्या गृहणी महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। इस स्थिति को चिकित्सकीय भाषा में 'चिलब्लेन्स' या परनियो कहा जाता है। यह कोई संक्रमण नहीं है, बल्कि यह शरीर का असामान्य प्रतिक्रिया है जो अचानक तापमान में बदलाव के कारण होती है। जब हम अत्यधिक ठंड से अचानक गर्मी के संपर्क में आते हैं, तो हमारी त्वचा के नीचे की छोटी रक्त वाहिकाएं तेजी से फैलने लगती हैं। 



ठंड के कारण ये वाहिकाएं पहले सिकुड़ जाती हैं और फिर तेजी से फैलने पर उन्हें क्षति पहुंचती है। इस क्षति के कारण वाहिकाओं से तरल पदार्थ रिसकर आस-पास के ऊतकों में जमा हो जाता है, जिससे उंगलियों में सूजन, लालिमा और दर्द होता है। चिलब्लेन्स की समस्या उन लोगों में अधिक होती है जिनका रक्त परिसंचरण पहले से कमजोर होता है। इस दर्दनाक समस्या से बचने के लिए, हमें केवल गर्म कपड़े पहनना ही नहीं, बल्कि ठंड और गर्मी के बीच संतुलन बनाए रखना सीखना होगा।

Trending Videos
Why do fingers and toes swell in the Winter Swollen Fingertip know preventive measures
हाथ पैर की उंगलियों में सूजन - फोटो : Adobe Stock

रक्त वाहिकाओं का संकुचन और फैलाव
चिलब्लेन्स का मूल कारण रक्त वाहिकाओं का अनियंत्रित फैलाव है। ठंड के संपर्क में आने पर, शरीर की उंगलियों की छोटी रक्त वाहिकाएं गर्मी बचाने के लिए तेज़ी से सिकुड़ जाती हैं। लेकिन जब आप अचानक किसी गर्म जगह पर आते हैं (जैसे हीटर के पास या गर्म पानी में), तो ये वाहिकाएं बहुत तेजी से फैल जाती हैं। यह अचानक फैलाव उन्हें क्षतिग्रस्त कर देता है, जिससे तरल पदार्थ रिसता है और सूजन आ जाती है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: इस जड़ी-बूटी के बारे में बहुत कम लोगों को है मालूम, पाचन के लिए 'रामबाण' है ये आयुर्वेदिक औषधि
विज्ञापन
विज्ञापन
Why do fingers and toes swell in the Winter Swollen Fingertip know preventive measures
हाथ पैर की उंगलियों में सूजन - फोटो : Adobe Stock

क्यों महिलाओं में अधिक होती है ये समस्या?
अक्सर गृहणी महिलाएं किचन में काम करती हैं, जहां वो देर तक पानी के सीधे संपर्क में रहती हैं। उंगलियों में नमी या पानी होने पर ठंड लगने से भी यह समस्या बढ़ जाती है।

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए पैर में आरामदायक जूते पहने पानी के संपर्क में देर तक रहने से बचें। ध्यान रखें कि सर्दियों में तंग जूते पहनने से भी रक्त परिसंचरण बाधित होता है, जिससे उंगलियों तक खून का बहाव ठीक से नहीं हो पाता और परेशानी बढ़ जाती है।


ये भी पढ़ें- National Pollution Control Day: दिल्ली-NCR में सड़कों पर घूमना पड़ जाएगा भारी, भूलकर भी न करें ये लापरवाहियां
Why do fingers and toes swell in the Winter Swollen Fingertip know preventive measures
हाथ पैर की उंगलियों में सूजन - फोटो : Adobe Stock

बचाव का सबसे पहला और आसान उपाय
चिलब्लेन्स से बचने का सबसे आसान उपाय है ठंड से क्रमिक रूप से निपटना। ठंड से आने के बाद अपने हाथों और पैरों को अचानक गर्म न करें। हीटर के पास सीधे न बैठें या तुरंत गर्म पानी में न डालें। इसके बजाय हाथों और पैरों के नमी को पहले सुखे कपड़े से पोछ लें इसके बाद सरसों के तेल से उसकी हल्की मालिश करें, जिससे उगलियां सामान्य तापमान पर आ जाएंगे, फिर धीरे-धीरे गर्म होने दें।

विज्ञापन
Why do fingers and toes swell in the Winter Swollen Fingertip know preventive measures
हाथ पैर की उंगलियों में सूजन - फोटो : Adobe Stock
सुरक्षा के साथ बरतें ये सावधानियां-
  • बाहर निकलते समय हमेशा दस्ताने और गर्म, आरामदायक जूते पहनें।
  • रक्त संचार को बेहतर बनाने के लिए रोजाना हल्के हाथों से मालिश करें।
  • देर तक हाथ-पैर की उंगलियों को पानी के संपर्क में न रखें।
  • नियमित हल्के व्यायाम भी से रक्त परिसंचरण सुधरता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed