सब्सक्राइब करें

Health Tips: वैज्ञानिकों ने खोज लिया मेमोरी पावर बढ़ाने वाला नाश्ता, आज से ही डाइट में करें शामिल

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 03 Dec 2025 12:01 PM IST
सार

अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि क्या खाने से दिमाग तेज होता है? इसी विषय पर नीदरलैंड्स के मास्ट्रिच यूनिवर्सिटी ने एक स्टडी की है। इस स्टडी में पाया गया है कि मूंगफली का दाना मेमोरी पावर बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Scientists Uncover Breakfast That Can Enhance Your Memory Include It in Your Daily Diet
मूंगफली के दानें - फोटो : Amar Ujala

Memory Boosting Breakfast:  बाजार में सैकड़ों ऐसे फूड प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें खाने से दिमाग तेज होने का दावा किया जाता है, लेकिन क्या वे सच में असरदार होते हैं? नीदरलैंड्स के मास्ट्रिच यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने एक आम स्नैक पर किए गए स्टडी किया है, जिसमें पाया है कि यह न केवल मस्तिष्क के ब्लड फ्लो में सुधार कर सकता है, बल्कि याददाश्त को भी बढ़ा सकता है। यह स्नैक इतना सस्ता है कि यह शायद अभी आपके घर की रसोई में मौजूद होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं मूंगफली की।



इस स्टडी ने शोधकर्ताओं को भी हैरान कर दिया। यह खोज उन लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है जो अपनी संज्ञानात्मक क्षमता को नेचुरल और किफायती तरीके से बेहतर बनाना चाहते हैं। मूंगफली का सेवन केवल प्रोटीन और हेल्दी फैट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह मस्तिष्क की कार्यप्रणाली के लिए भी एक सीधा लाभ प्रदान करता है।

Trending Videos
Scientists Uncover Breakfast That Can Enhance Your Memory Include It in Your Daily Diet
तेज होगा दिमाग - फोटो : Freepik.com

अध्ययन और चौंकाने वाले नतीजे
इस अध्ययन में 60 से 75 वर्ष की आयु के 31 स्वस्थ वयस्कों को शामिल किया गया। प्रतिभागियों को 16 सप्ताह तक रोजाना 60 ग्राम मूंगफली (जो लगभग दो मुट्ठी के बराबर है) का सेवन करने का निर्देश दिया गया था। उन्हें यह मात्रा सुबह या दोपहर में, एक बार में या पूरे दिन बांटकर खाने की अनुमति थी। प्रयोग के बाद जब उनके मस्तिष्क कार्यक्षमता के टेस्ट किए गए, तो नतीजे चौंकाने वाले थे।


ये भी पढ़ें- Health Tips: पार्टियों में ओवरईटिंग से गड़बड़ हो गया है पाचन? ये चार आसान उपाय दूर करेंगे आपकी परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
Scientists Uncover Breakfast That Can Enhance Your Memory Include It in Your Daily Diet
ब्रेन - फोटो : Freepik.com

रक्त प्रवाह और याददाश्त में जबरदस्त सुधार
शोधकर्ताओं ने पाया कि मूंगफली का नियमित सेवन करने से प्रतिभागियों में वैश्विक मस्तिष्क रक्त प्रवाह में 3.6% की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही उनकी मौखिक याददाश्त में भी 5.8% का महत्वपूर्ण सुधार देखा गया है। यह सुधार दर्शाता है कि मूंगफली में मौजूद पोषक तत्व मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं को बेहतर बनाने और याददाश्त से जुड़े क्षेत्रों को सक्रिय करने में मदद करते हैं।


ये भी पढ़ें- Health Tips: खास गुणों से भरपूर है ये लाल रंग का साग, पाचन से लेकर इम्यूनिटी तक सब रहेगा ठीक
 
Scientists Uncover Breakfast That Can Enhance Your Memory Include It in Your Daily Diet
मूंगफली के फायदे - फोटो : Freepik

मूंगफली क्यों है इतनी फायदेमंद?
मूंगफली ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई, नियासिन और रेसवेराट्रोल जैसे बायोएक्टिव कंपाउंड से भरपूर होती है। ये कंपाउंड मस्तिष्क की कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं और संज्ञानात्मक स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह एक प्राकृतिक और सस्ता तरीका है जिससे आपके दिमाग को पोषण मिलता है।

विज्ञापन
Scientists Uncover Breakfast That Can Enhance Your Memory Include It in Your Daily Diet
मूंगफली - फोटो : Freepik.com
डाइट में शामिल करने का सही तरीका
अपने मस्तिष्क के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए, आप रोजाना सुबह या नाश्ते के साथ एक मुट्ठी (लगभग 30-60 ग्राम) भुनी हुई या भीगी हुई मूंगफली खाना शुरू कर सकते हैं। इसे सलाद, दलिया, या स्मूदी में भी मिलाया जा सकता है। ध्यान रखें कि इसे तेल में तलने के बजाय सादा भूनकर या भिगोकर खाना ही अधिक फायदेमंद होता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed