RRB ALP 2025: सहायक लोको पायलट भर्ती की सीबीटी-2 परीक्षा कल, केंद्र पर साथ लेकर जाएं ये दस्तावेज
RRB ALP CBT-2 Exam: रेलवे में सहायक लोको पायलट भर्ती के सीबीटी-2 का आयोजन 19 और 20 मार्च को किया जाना है। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें यहां बताए गए दिशानिर्देश अच्छे से समझ लेने चाहिए।
विस्तार
RRB ALP CBT-2 Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2) का आयोजन 19 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। यह परीक्षा 20 मार्च 2025 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिनमें परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश निम्नलिखित हैं:
समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य:
- परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
केंद्र पर साथ लेकर जाएं ये दस्तावेज:
- एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
प्रतिबंधित वस्तुएं:
- परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का अध्ययन सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस आदि परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
RRB ALP CBT-2 परीक्षा
रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा (CBT-1) का आयोजन 25 से 29 नवंबर 2024 तक किया गया था। परीक्षा के बाद प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की गई थी, जिस पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया था। अंतिम परिणाम 26 जनवरी 2025 को घोषित किए गए थे।
अब मार्च में दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रोविजनल उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 18,799 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
RRB की अन्य भर्तियों की जानकारी
हाल ही में, रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JE) और तकनीशियन ग्रेड-1 परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए हैं। ये परिणाम क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं। पहले चरणों में सफल उम्मीदवारों को अब अगले चरण में भाग लेना होगा।