सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RRB Exam Dates 2026 Announced: ALP, JE, Technician and other exams scheduled Feb–March

RRB Exam Dates 2026: एएलपी, जेई समेत रेलवे की पांच भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित; कैलेंडर में करें नोट

New Delhi Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 08 Jan 2026 02:32 PM IST
विज्ञापन
सार

RRB Exam Dates 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एएलपी, जेई समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। परीक्षाएं फरवरी और मार्च 2026 में होंगी। परीक्षा शहर की जानकारी 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी होंगे। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम नीचे उपलब्ध है।
 

RRB Exam Dates 2026 Announced: ALP, JE, Technician and other exams scheduled Feb–March
Indian Railways, भारतीय रेलवे - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RRB ALP, JE, Technician Exam Dates 2026: रेलवे भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2026 में होने वाली पांच प्रमुख भर्तियों की परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है। इसमें सेक्शन कंट्रोलर, असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), जूनियर इंजीनियर (JE), टेक्नीशियन और पैरा मेडिकल स्टाफ की परीक्षाएं शामिल हैं।

Trending Videos


रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से यह जानकारी अलग-अलग नोटिस के जरिए साझा की गई है। उम्मीदवार अपने संबंधित आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं। घोषित कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि अन्य परीक्षाएं फरवरी और मार्च 2026 में होंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

फरवरी से शुरू होंगी रेलवे की परीक्षाएं

आरआरबी द्वारा जारी संभावित परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, सेक्शन कंट्रोलर (CEN-04/2025) की लिखित परीक्षा 11 और 12 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। इसके बाद असिस्टेंट लोको पायलट (ALP – CEN-01/2025) की परीक्षा 16, 17 और 18 फरवरी 2026 को प्रस्तावित है।

वहीं, जूनियर इंजीनियर (JE – CEN-03/2025) भर्ती परीक्षा 19 और 20 फरवरी, तथा 3 मार्च 2026 को होगी। इसके बाद टेक्नीशियन ग्रेड-I और ग्रेड-III (CEN-02/2025) की परीक्षा 5 मार्च से 9 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। अंत में पैरा मेडिकल स्टाफ (CEN-03/2025) की परीक्षा 10, 11 और 12 मार्च 2026 को कराई जाएगी।

 

भर्ती परीक्षा की संभावित तिथियां
आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर (CEN-04/2025) 11 और 12 फरवरी 2026
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (ALP – CEN-01/2025) 16, 17 और 18 फरवरी 2026
आरआरबी जूनियर इंजीनियर (JE – CEN-03/2025) 19, 20 फरवरी और 3 मार्च 2026
आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड-I और III (CEN-02/2025) 5 से 9 मार्च 2026
आरआरबी पैरा मेडिकल स्टाफ (CEN-03/2025) 10, 11 और 12 मार्च 2026

 

एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर की जानकारी

आरआरबी ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा कार्यक्रम संभावित (Tentative) है। परीक्षा से करीब 10 दिन पहले उम्मीदवारों को परीक्षा शहर, परीक्षा तिथि और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए ट्रैवल अथॉरिटी स्लिप देखने का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसमें आधार कार्ड जैसे दस्तावेज स्वीकार किए जाएंगे। यह प्रक्रिया अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।

तैयारी में न करें ढिलाई

रेलवे की इन प्रमुख परीक्षाओं में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की रणनीति पर फोकस करना होगा। कमजोर विषयों की पहचान कर उन्हें मजबूत करें, नियमित रिवीजन करें और मॉक टेस्ट की मदद से अपनी तैयारी को परखते रहें। सही योजना और निरंतर अभ्यास से कम समय में भी बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।

आधार से जुड़ी जरूरी सलाह

आरआरबी ने शॉर्ट नोटिस में अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन आवेदन के समय आधार के जरिए अपनी प्राइमरी डिटेल्स का सत्यापन जरूर कराएं। इससे भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाली अतिरिक्त जांच और संभावित देरी से बचा जा सकेगा।

आधार में दर्ज नाम और जन्मतिथि का मिलान 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र से 100 प्रतिशत होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को आवेदन से पहले अपने आधार में नवीनतम फोटो और बायोमेट्रिक डिटेल्स (फिंगरप्रिंट और आईरिस) अपडेट कराने की भी सलाह दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed