सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   EV Sales in India Hit Record High in 2025: Tata Stays No.1 as MG and Mahindra Surge

EV Sales Report 2025: भारत में रिकॉर्ड 1.76 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री, टाटा की बादशाहत बरकरार

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 09 Jan 2026 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार

वर्ष 2025 भारत के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल (ईवी) बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। इस वर्ष देश में 1.76 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, जो 2024 की तुलना में करीब 77% की रिकॉर्ड ग्रोथ है। 

EV Sales in India Hit Record High in 2025: Tata Stays No.1 as MG and Mahindra Surge
इलेक्ट्रिक वाहन (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। वर्ष 2025 में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स (पीवी) की बिक्री ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस वर्ष देश में 1.76 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 77% की जबरदस्त बढ़ोतरी है। हालांकि बाजार में टाटा मोटर्स का दबदबा अभी भी कायम है, लेकिन एमजी और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने अपनी नई गाड़ियों के दम पर टाटा की बादशाहत को कड़ी चुनौती दी है।

ईवी सेल्स 2025 की मुख्य बातें

कुल बिक्री 1.76 लाख यूनिट्स के पार पहुंच गई। पिछले वर्ष (2024) के मुकाबले 76,845 ज्यादा गाड़ियां बिकीं। लग्जरी सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू सबसे आगे रही। अक्तूबर महीने में सबसे ज्यादा 19,161 यूनिट्स की बिक्री हुई। भारत में इस साल कंपनियों का कुछ ऐसा रहा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रदर्शन-

विज्ञापन
विज्ञापन

1. टाटा मोटर्स: नंबर 1, लेकिन मार्केट शेयर घटा

टाटा मोटर्स ने 2025 में भी भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी का ताज अपने पास रखा है। कंपनी ने कुल 70,004 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले वर्ष से 13% ज्यादा है। हालांकि बढ़ते प्रतिस्पर्धा के कारण टाटा का मार्केट शेयर 2024 में 62% से घटकर अब 40% रह गया है। कंपनी के लिए नेक्सॉन ईवी, टियागो ईवी और पंच ईवी सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे, जबकि नई लॉन्च हुई हैरियर ईवी ने भी बिक्री में मदद की।

2. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर: 136% की शानदार ग्रोथ

एमजी मोटर ने अपनी पकड़ बहुत मजबूत की है। कंपनी ने 51,387 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। विंडसर ईवी एमजी के लिए 'गेम चेंजर' साबित हुई। इसके अलावा, कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में M9 और साइबरस्टर जैसे मॉडल भी पेश किए। एमजी का मार्केट शेयर बढ़कर 29% हो गया है।

3. महिंद्रा: 369% की ऐतिहासिक छलांग

महिंद्रा ने 2025 में सबसे ज्यादा चौंकाया है। कंपनी की बिक्री तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 33,513 यूनिट्स हो गई है और अब यह तीसरे नंबर पर है। महिंद्रा की 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' एसयूवी BE 6 और XEV 9e ने बाजार में धूम मचा दी। महिंद्रा का मार्केट शेयर अब 19% के करीब पहुंच गया है।

4. ह्यूंदै और अन्य कंपनियां 

क्रेटा ईवी के लॉन्च से ह्यूंदै चौथे नंबर पर आ गई है। कंपनी ने 6,726 यूनिट्स बेचीं और 637% की ग्रोथ दर्ज की। वहीं चीनी कंपनी बीवाईडी ने 88% की ग्रोथ के साथ 5,402 गाड़ियां बेचीं। एट्टो 3 और सील जैसे मॉडल्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। किआ ने कैरेंस क्लैविस ईवी की बदौलत 558% की बढ़ोतरी दर्ज की और 2,730 यूनिट्स बेचीं।

5. लग्जरी ईवी सेगमेंट: बीएमडब्ल्यू सबसे आगे

लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी 78% का उछाल आया। बीएमडब्ल्यू 160% ग्रोथ और 3,195 यूनिट्स के साथ लग्जरी सेगमेंट में नंबर 1 रही। वहीं मर्सिडीज-बेंज 1,168 यूनिट्स बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही। भारत में नई एंट्री करने वाली टेस्ला ने मॉडल वाई की 255 यूनिट्स बेचीं।

6. नए खिलाड़ी और गिरती बिक्री

वियतनामी कंपनी विनफास्ट ने भारतीय बाजार में एंट्री की और कुछ ही महीनों में 826 गाड़ियां बेचीं। वहीं सिट्रोएन के लिए वर्ष अच्छा नहीं रहा, इसकी बिक्री 55% गिरकर सिर्फ 871 यूनिट्स रह गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed