सब्सक्राइब करें

Sarkari Naukri 2021 LIVE: हेड कांस्टेबल के 1000 से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां रद्द, इन 4300 पदों पर करें आवेदन

जाॅब डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Sat, 06 Mar 2021 05:59 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

LIVE Sarkari Naukri 2021: अगर लगन सच्ची हो तो थोड़ी सी मेहनत और सूझ-बूझ से सरकारी नौकरी पाई जा सकती है। नौकरी के लिए तैयारी करने से भी ज्यादा जरूरी है सही मौके की तलाश करना। लेकिन अगर मौका ही निकल जाए तो की गई तैयारी का कोई मतलब नहीं। ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम amarujala.com के जरिये आपको बताएंगे कि कहां, कब और किस समय सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आपका इंतजार कर रहा है। पदों की जानकारी के साथ-साथ आपको नोटिफिकेशन लिंक भी यहीं मिलेगा। अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सिर्फ Safalta.com पर। आगे पढ़ें...

Sarkari Naukri 2021 LIVE Govt Jobs Results News Updates apply for these jobs
sarkari naukri live - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:44 PM, 06-Mar-2021

बीओआई भर्ती 2021: ऑफिस असिस्टेंट, फैकल्टी के पदों पर भर्ती, 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन 

बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडेंट, वॉचमैन और फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती बीओआई के कोलकाता जोनल ऑफिस के अंतर्गत एग्रीकल्चर फाइनेंस एवं फाइनेंशियल इन्क्लूजन डिपार्टमेंट में रूरल सेल्फ-इम्पलॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स, बारासाल में की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 22 मार्च, 2021 की शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। 

04:48 PM, 06-Mar-2021

इस विभाग में 510 पदों पर भर्ती, सैलरी 50 हजार रुपये से भी अधिक 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज (एनआईआरडीपीआर) ने 510 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदकों की भर्ती स्टेट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, यंग फेलो और क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन पदों पर की जाएगी। इन पदों के लिए बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 12,500 से 55,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।  

03:48 PM, 06-Mar-2021

हेड कांस्टेबल के 1,203 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई रद्द

दिल्ली पुलिस ने साल 2019 में हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के 554 और हेड कांस्टेबल के 649 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार प्रशासनिक कारणों से हेड कांस्टेबल के कुल 1,203 पदों पर होने वाली भर्तियों काे रद्द कर दिया गया है। लाखाें अभ्यर्थियों ने 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा कर इस भर्ती के लिए आवेदन किया था। लेकिन अभी तक आवेदन शुल्क लौटाने से संबंधित कोई सूचना नहीं दी गई है। 

02:49 PM, 06-Mar-2021

जिला पंचायत भर्ती 2021: डेटा एंट्री ऑपरेटर, क्षेत्रीय समन्वयक के पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा की जिला पंचायत ने डेटा एंट्री ऑपरेटर और क्षेत्रीय समन्वयक के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 14 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 1 मार्च, 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के अंतर्गत जिला मिशन एवं विकासखंड मिशन कार्यालयों में संविदा के विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 31 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 

01:54 PM, 06-Mar-2021

आरपीएससी एसआई भर्ती 2021: सब इंस्पेक्टर के 859 पदों पर भर्ती, आवेदन हेतु 4 दिन शेष

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 859 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती सब इंस्पेक्टर/ प्लाटून कमांडर के पदों पर की जाएगी। 9 फरवरी, 2021 से शुरू होई यह भर्ती प्रक्रिया 10 मार्च, 2021 तक जारी रहेगी। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन हेतु अभ्यर्थी आयु 20 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या एसएसओ की वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।  

12:55 PM, 06-Mar-2021

गुजरात हाई कोर्ट भर्ती 2021 : विभिन्न पदों पर भर्ती, दसवीं पास कर सकते हैं आवेदन 

गुजरात हाईकोर्ट ने कोर्ट अटेंडेंट, ऑफिस असिस्टेंट और होम अटेंडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती कुल 38 पदों पर की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 1 मार्च, 2021 से शुरू हो चुकी है। किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://gujarathighcourt.nic.in/currentopenings पर जा सकते हैं।   

विज्ञापन
विज्ञापन
11:52 AM, 06-Mar-2021

एमएससी के पश्चात बीएआरसी में रेडियोलॉजिकल भौतिकी में डिप्लाेमा करने का मौका 

बीएआरसी (भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर एक वर्ष के रेडियोलॉजिकल भौतिकी कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 6 मार्च, 2021 से 5 अप्रैल, 2021 तक जारी रहेगी। इन 30 पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी बीएआरसी की आधिकारिक वेबसाइट recruit.barc.gov.in या www.barc.gov.in पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। 

10:44 AM, 06-Mar-2021

पटवारी के 1100 पदों पर भर्ती, एचएसएससी ने जारी की अधिसूचना 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 1100 पटवारी और कनाल पटवारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोलने के बारे में एक नोटिस जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वे अब आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में 08 मार्च, 2021 से 22 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण विंडो को फिर से खोला जाएगा। इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें

10:18 AM, 06-Mar-2021

Sarkari Naukri 2021 LIVE: हेड कांस्टेबल के 1000 से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां रद्द, इन 4300 पदों पर करें आवेदन

कर्मचारी चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 1800 से ज्यादा नौकरियां निकाली हैं। डीएसएसएसबी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक यह नौकरियां दिल्ली जल बोर्ड, आयुष निदेशालय, दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली नगर निगम के लिए निकाली गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, आवेदन की अंतिम तिथि आदि के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed