SBI Clerk Mains: 21 नवंबर को हो सकती है एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा, जल्द लाइव होगा प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
SBI Clerk Mains Exam Date: भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा संभावित रूप से 21 नवंबर को आयोजित करेगा। संबंधित उम्मीदवारों के प्रवेश जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
विस्तार
SBI Clerk Mains Date: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दिख रही अधिसूचना के मुताबिक, एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 21 नवंबर को होनी निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा में सफलता हासिल की थी, वे मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं।
अभी तक इस परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, बैंक की वेबसाइट पर लिखा है कि मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक जल्द ही सक्रिय कर दिया जाएगा।
उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट: sbi.co.in या sbi.bank.in पर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं। SBI जल्द ही योग्य उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर/एडमिट कार्ड जारी करेगा। केवल वही उम्मीदवार मेन्स परीक्षा दे पाएंगे जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है।
SBI Clerk Mains Exam Pattern: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को 2 घंटे 40 मिनट में 190 सवालों के जवाब देने होंगे। प्रश्न पत्र चार खंडों में बंटा होगा:
- जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस
- जनरल इंग्लिश
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी
- कंप्यूटर एप्टीट्यूड
चयन प्रक्रिया
एसबीआई क्लर्क परीक्षा इंग्लिश सेक्शन को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है। हर सेक्शन के लिए अलग-अलग टाइमिंग होती है। गलत जवाब देने पर 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी। कोई सेक्शनल कटऑफ नहीं है, लेकिन फाइनल मेरिट के लिए मार्क्स नॉर्मलाइज किए जाते हैं। फाइनल सिलेक्शन केवल मेन्स परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर होता है (कोई इंटरव्यू नहीं)।