SSC CGL Admit Card 2022:आयोग ने अभ्यर्थियों के परीक्षा शहर व एडमिट कार्ड पर जारी की जरूरी जानकारी, जानें यहां
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 में बैठने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने महत्पूर्ण जानकारी साझा की है। इस जानकारी की मदद से अभ्यर्थी अपने परीक्षा के बारे में काफी मालुमात हासिल कर सकेंगे। गौरतलब है कि 1 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होने जा रही एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 में 25 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं।

विस्तार
SSC CGL Admit Card Updates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 में बैठने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। एक से 13 दिसम्बर तक आयोजित की जाने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 में 25 लाख से अधिक उम्मीदवार बैठने जा रहे हैं। इसलिए एसएससी द्वारा जारी अपडेट उनके लिए और महत्वपूर्ण हो जाता है। दरअसल एसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए एक लिंक लाइव किया है। जिसके जरिए अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकता है। इससे अभ्यर्थी को पता चलेगा कि उसका परीक्षा शहर कौन सा है। किस शिफ्ट में उसे परीक्षा देनी होगी। परीक्षा का समय क्या रहेगा आदि। इस लिंक के एक्टिवेट हो जाने से देश के लाखों छात्रों को फायदा मिलेगा। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के पास अब पर्याप्त समय होगा कि वह तय समय में परीक्षा केंद्र पहुंचने वहां आस-पास ठहरने आदि की योजना बना सकेंगे। सबसे जरूरी बात ये है कि अगर आप एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम के SSC CGL FREE Ebooks: Download Now की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स के जरिए आगामी हफ्तों में आप अपनी तैयारी को और पुख्ता व पक्का कर सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
SSC CGL Syllabus
SSC CGL Salary
एसएससी सीजीएल मॉक टेस्ट
एसएससी सीजीएल पिछले प्रश्न पत्र
जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के टियर-1 के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट के कई रीजनों पर एडमिट कार्ड का लिंक लाइव कर दिया है। इससे ये तय हो गया है कि आने वाले 2-4 दिनों में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
सफलता के साथ करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता डॉट कॉम द्वारा इस वक्त SSC GD, UPSSSC लेखपाल, CTET समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।