SSC CGL 2024: कल होगा 18 जनवरी की सीजीएल परीक्षा का टाइपिंग टेस्ट, इन अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षण से दी गई छूट
SSC CGL 2024 DEST Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2024 के टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। टाइपिंग टेस्ट 31 जनवरी को निर्धारित है। उम्मीदवार विस्तृत विवण नीचे पढ़ सकते हैं।

विस्तार
SSC CGL 2024 DEST Exam: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल 2024 डीईएसटी परीक्षा के संबंध में नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को 18 (शिफ्ट II) को आयोजित टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) से छूट दी गई थी, उन्हें 31 को आयोजित की जा रही परीक्षा में कौशल परीक्षण से भी छूट दी जाएगी, जो उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 के टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) में शामिल होने वाले हैं, वे एएससी की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर नोटिस सकते हैं।

यह परीक्षा 31 जनवरी, 2025 को दोपहर 1.00 बजे से आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 18 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली थी। लेकिन, आयोग ने तकनीकी गड़बड़ियों की रिपोर्ट के आधार पर एसएससी सीजीएल टाइपिंग परीक्षा रद्द कर दी थी।
आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है, "18 जनवरी 2025 को शिफ्ट- II में आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 का टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) रद्द कर दिया गया है और अब इसे 31 जनवरी 2025 को आयोजित करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है, परीक्षा प्रारंभ होने का समय दोपहर 01:00 बजे है। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना 20.01.2025 को आयोग की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड कर दी गई है।"
अधिसूचना के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों को 18 जनवरी, 2025 (शिफ्ट II) को आयोजित टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) से छूट दी गई थी, उन्हें 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की जा रही परीक्षा में कौशल परीक्षण से भी छूट दी जाएगी।

इस दिन हुई परीक्षा
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 से 24 सितंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी और अनंतिम उत्तर कुंजी 3 अक्तूबर, 2024 को जारी की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से आयोग का लक्ष्य केंद्र सरकार के ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के 17,727 पदों को भरना है।