SSC CHSL Admit Card 2025 Out: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी; इस लिंक से करें डाउनलोड
SSC CHSL Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी।
विस्तार
SSC CHSL Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 के टियर-1 चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन की प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें। अगर किसी उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन आईडी याद नहीं है, तो वे आवेदन संख्या और जन्म तिथि से भी लॉग इन कर सकते हैं। वहीं, जिन उम्मीदवारों को अपनी आईडी नहीं मिल रही है, वे अपना पूरा नाम और जन्म तिथि डालकर उसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे परीक्षा की तिथि, समय, परीक्षा केंद्र का नाम, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य निर्देश मिलेंगे। डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में अंकित सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक जांच लें, जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर और माता-पिता का नाम आदि। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो, तो तुरंत आयोग से संपर्क करें।
एडमिट कार्ड में शामिल हैं जरूरी दिशानिर्देश
एडमिट कार्ड में यह भी बताया गया है कि परीक्षा में कौन-कौन से दस्तावेज साथ लाने हैं, कौन-सी वस्तुएं परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित हैं और परीक्षा के दौरान किन दिशानिर्देशों का पालन करना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें।
SSC CHSL 2025 Exam Details: 12 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 12 नवंबर 2025 से शुरू होगी। इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर चार खंडों में विभाजित रहेगा अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धिमत्ता और परिमाणात्मक अभिक्षमता (Quantitative Aptitude)।
एक पद पर 981 से अधिक दावेदार
इस बार आयोग को सीएचएसएल भर्ती के लिए कुल 30.73 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, यानी हर एक पद के लिए लगभग 981 उम्मीदवार दावेदार हैं। कुल 3131 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून से 18 जुलाई 2025 तक चली थी। इन पदों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) शामिल हैं।
SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
- सबसे पहले उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाएं।
- "Combined Higher Secondary Level (CHSL) Examination, 2025 (Tier-I) – Status / e-Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुलने वाले पेज पर रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब "Know the Status / Download Admit Card" टैब पर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब आप इसे डाउनलोड कर लें।
- परीक्षा केंद्र में ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालें और सुरक्षित रखें।