SSC CPO Final Result: एसएससी सीपीओ का फाइनल रिजल्ट घोषित, श्रेणीवार कट-ऑफ भी हुआ जारी, देखें पूरी लिस्ट
SSC CPO Final Result OUT: कर्मचारी चयन आयोग ने सीपीओ सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। साथ ही, उम्मीदवारों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी चयन सूची और अपने कट-ऑफ अंक देख सकते हैं।
विस्तार
SSC CPO Final Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा, 2024 में सब-इंस्पेक्टर (SI) के अंतिम परिणाम 20 अक्तूबर 2025 को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। इस अंतिम परिणाम में पेपर-1, पेपर-2, शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन सभी चरणों को शामिल किया गया है। जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है, वे अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट से अपना परिणाम और विवरण देख सकते हैं।
अंतिम परिणाम के साथ ही श्रेणीवार और जेंडर के अनुसार कट-ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अपनी श्रेणी और रोल नंबर के आधार पर चयन सूची और कट-ऑफ अंक PDF में देख सकते हैं।
भर्ती के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद और पद/बल की योग्यता और वरीयता के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित पदों पर नियुक्त किया गया है:
- दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक
- सीमा सुरक्षा बल (BSF) में उप-निरीक्षक
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में उप-निरीक्षक
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में उप-निरीक्षक
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) में उप-निरीक्षक
- सशस्त्र सीमा बल (SSB) में उप-निरीक्षक
8 अगस्त को जारी हुआ था परिणाम
कर्मचारी चयन आयोग ने 8 अगस्त 2025 को जारी परिणाम के माध्यम से दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक (SI) पदों के लिए 22,244 उम्मीदवारों (पुरुष- 20,283 और महिला- 1,885) को चिकित्सा परीक्षा में भाग लेने के लिए चुना था। बाद में, कुछ न्यायालयी आदेशों और कुछ उम्मीदवारों के परीक्षा से वंचित होने के कारण, कुल 22,246 उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षा के लिए शामिल किया गया।
सीएपीएफ द्वारा दस्तावेज सत्यापन (DV) और चिकित्सा परीक्षा (DME/RME) 15 सितंबर 2025 से 27 सितंबर, 2025 तक आयोजित की गई। इन परीक्षाओं के सफल होने वाले उम्मीदवार अब आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
ऐसे देखें रिजल्ट
- एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर “परिणाम” टैब पर क्लिक करें।
- यहां “दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2024 में सब-इंस्पेक्टर का अंतिम परिणाम” लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
- रिजल्ट PDF नई विंडो में खुलेगा।
- अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl + F का उपयोग करें।
- भविष्य में संदर्भ के लिए PDF डाउनलोड कर अपने पर रख लें।