{"_id":"6883a0dca9b8b3e1f20fb874","slug":"upsc-capf-admit-card-2025-out-at-upsc-gov-in-exam-on-3-aug-download-link-here-2025-07-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UPSC CAPF Admit Card 2025: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UPSC CAPF Admit Card 2025: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Fri, 25 Jul 2025 08:51 PM IST
विज्ञापन
सार
UPSC CAPF Admit Card 2025: यूपीएससी ने सीएपीएफ परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 357 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

UPSC CAPF Admit Card
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
UPSC CAPF Admit Card 2025: यूपीएससी ने सीएपीएफ परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Trending Videos
उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि प्रवेश पत्र परीक्षा दिवस के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। ऐसे में उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट साथ अवश्य लेकर जाएं। साथ ही एक फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाएं, जिसका विवरण ऑनलाइन आवेदन पत्र में जमा किया गया हो।
UPSC CAPF AC Recruitment 2025: 357 पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 357 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
How to Download UPSC CAPF Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र
पंजीकृत अभ्यर्थी यहां बताए चरणों का पालन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद असिस्टेंट कमांडेंट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा।
- मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।