UPSC ESE DAF: व्यक्तित्व परीक्षण के लिए डीएएफ अपडेट अनिवार्य, 15 दिनों को भीतर करना होगा जमा; देखें नोटिस
UPSC ESE 2025 DAF Update: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा में सफल उम्मीदवारों से कहा है कि वे व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अपने डीएएफ को अपडेट करें। इसे 15 दिनों के भीतर जमा करना अनिवार्य है।

विस्तार
UPSC ESE 2025 Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 के सफल उम्मीदवारों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण, यानी व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार के लिए पात्र होने हेतु उम्मीदवारों को अपने विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) को अपडेट करने का निर्देश दिया है। आयोग ने योग्य उम्मीदवारों को DAF जमा करने के लिए 15 दिन का समय प्रदान किया है।

उम्मीदवार 12 से 26 सितंबर 2025 के बीच यूपीएससी के आधिकारिक पोर्टल upsconline.gov.in पर अपने डीएएफ जमा कर सकते हैं। लॉगिन के लिए उन्हें अपने वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) विवरण का उपयोग करना आवश्यक है।
इन जानकारियों को दर्ज करना है जरूरी
उम्मीदवारों के लिए अपने विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) में शैक्षणिक योग्यता को अद्यतन करना अनिवार्य है और उन्हें अपनी आवश्यक इंजीनियरिंग डिग्री की प्रति अपलोड करनी होगी। इसके अलावा, अन्य व्यक्तिगत और पेशेवर जानकारी भी प्रस्तुत करनी आवश्यक है।
यदि ये अद्यतन पूरा नहीं किया गया, तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी रोक दी जाएगी या रद्द कर दी जाएगी और ऐसे अभ्यर्थी व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार के लिए पात्रता खो देंगे। मुख्य परीक्षा 10 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी और परिणाम 4 सितंबर 2025 को घोषित किया गया।
किन विवरणों में कर सकते हैं संशोधन?
उम्मीदवारों को अपनी अनिवार्य शैक्षणिक जानकारी के अलावा पत्राचार पता, उच्च शिक्षा, प्रमुख उपलब्धियां, कार्य अनुभव और सेवा प्राथमिकताएं भी अपडेट करने का अवसर दिया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में दर्ज की गई सभी जानकारी अंतिम मानी जाएगी और बाद में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2025 के नियमों के अनुसार, निर्धारित समय सीमा के बाद DAF या उससे जुड़े दस्तावेज जमा करने में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। ऐसे किसी भी विलंब के कारण उम्मीदवार की ESE-2025 में उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।