UPSC IES/ISS Result : यूपीएससी आईईएस और आईएसएस लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, अगला चरण इंटरव्यू; देखें सूची
UPSC IES/ISS Result 2025 Out: संघ लोक सेवा आयोग ने आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2025 के लिखित परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब इंटरव्यू/व्यक्तित्व परीक्षण के अगले चरण में शामिल होंगे। आयोग की वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों की पूरी सूची उपलब्ध है।

विस्तार
UPSC IES/ISS Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के लिखित परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा 20 से 22 जून, 2025 तक आयोजित हुई थी। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर आधिकारिक सूची में शामिल हैं, वे अब व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के लिए पात्र माने जाएंगे। इंटरव्यू की तारीख और जरूरी निर्देश आयोग जल्द ही वेबसाइट पर जारी करेगा।

पात्रता की जांच के बाद ही तय होगी उम्मीदवारी
आयोग ने स्पष्ट किया है कि भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अभी अनंतिम (provisional) है। उनकी उम्मीदवारी तभी अंतिम रूप से मान्य होगी जब वे सभी पात्रता शर्तों को पूरा करेंगे और दस्तावेजों का सत्यापन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य
व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के दौरान उम्मीदवारों को आयु, शैक्षणिक योग्यता, सामुदायिक स्थिति (कैटेगरी), और यदि लागू हो, तो विकलांगता से संबंधित प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। अगर कोई उम्मीदवार वैध दस्तावेज जमा नहीं करता है, तो उसे इस चरण में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
UPSC IES/ISS 2025: मार्कशीट ऑनलाइन और डाक से मिलेगी
आयोग ने बताया है कि भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के फाइनल रिजल्ट (इंटरव्यू के बाद) जारी होने के बाद सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। यह मार्कशीट 30 दिन तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इसे देखने के लिए उम्मीदवार को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। अगर कोई उम्मीदवार मार्कशीट की हार्ड कॉपी (प्रिंटेड कॉपी) पाना चाहता है, तो उसे वेबसाइट पर मार्क्स दिखने के 30 दिनों के अंदर आयोग को एक आवेदन भेजना होगा। इसके साथ अपना पता लिखा हुआ और डाक टिकट लगा लिफाफा भी भेजना होगा।
सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी
अगर किसी उम्मीदवार को परीक्षा या रिजल्ट से जुड़ी जानकारी या मदद चाहिए, तो वह UPSC के सुविधा केंद्र में संपर्क कर सकता है। यह केंद्र सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है। उम्मीदवार चाहें तो आयोग के फोन नंबर (011)-23385271, 23381125, 23098543 पर भी कॉल कर सकते हैं।