{"_id":"68c71e62f968a736a503dd3c","slug":"the-effect-of-the-strictness-of-the-high-powered-committee-in-shri-banke-bihari-temple-the-chaos-started-to-go-away-mathura-news-c-369-1-mt11010-135974-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हाईपावर्ड कमेटी की सख्ती का असर, दूर होने लगीं अव्यवस्थाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हाईपावर्ड कमेटी की सख्ती का असर, दूर होने लगीं अव्यवस्थाएं
विज्ञापन

मथुरा। श्री बांकेबिहारी मंदिर में जगमोहन से दर्शन करते हुए श्रद्धालु।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
वृंदावन। श्रीबांकेबिहारी मंदिर में लंबे समय से चली आ रही अव्यवस्थाओं पर अब लगाम लगती नजर आ रही है। हाईपावर्ड कमेटी की सख्ती के चलते मंदिर परिसर में सुधार के स्पष्ट संकेत दिखने लगे हैं। श्रद्धालु अब बिना किसी रोकटोक के जगमोहन तक पहुंचकर दर्शन कर पा रहे हैं। पहले जहां सीढ़ियों पर गार्ड और सेवायतों का कब्जा रहता था, वहीं अब स्थिति में बड़ा बदलाव आया है।
दरअसल कुछ दिनों पहले तक श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी परेशानी होती थी। कभी-कभी तो नौबत विवाद तक आ जाती थी। वहीं इन सबसे अगर बचाना है तो वहां सुविधा शुल्क चढ़ाना होता था। अब जब सुप्रीम कोर्ट की गठित प्रबंधन कमेटी ने चार्ज लिया तो वीआईपी पर्ची की व्यवस्था को खत्म करने के निर्देश दिए और एसएसपी मथुरा से कहा कि इसका वह सख्ती से पालन कराएं।
कमेटी के आदेश आते ही पर्ची सिस्टम बंद हो गया और गार्डों के तेवर भी ढीले हो गए। अब सीढ़ियों से चढ़कर भक्त सीधे जगमोहन तक पहुंच रहे हैं और सुलभ रूप से भगवान बांकेबिहारी जी के दर्शन कर पा रहे हैं। हाईपावर्ड कमेटी ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार की मनमानी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अध्यक्ष अशोक कुमार ने स्पष्ट किया है कि कमेटी का फोकस श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित दर्शन कराना है।
श्रद्धालुओं में खुशी की लहर
व्यवस्था में आए इस सुधार से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। कई भक्तों ने कहा कि अब बिना किसी रुकावट के दर्शन हो रहे हैं। नोएडा निवासी वरुण चौहान का कहना है कि वह आज बिहारीजी के दर्शन करने आए तो मंदिर में नजारा बदला हुआ था। लोग जगमोहन से दर्शन करने के लिए सीढि़यों तक आसानी से पहुंचते दिखाई दे रहे थे। ऐसा लगा कि अब ठाकुर जी खुद ही अपनी व्यवस्थाओं में सुधार करा रहे हैं।

Trending Videos
दरअसल कुछ दिनों पहले तक श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी परेशानी होती थी। कभी-कभी तो नौबत विवाद तक आ जाती थी। वहीं इन सबसे अगर बचाना है तो वहां सुविधा शुल्क चढ़ाना होता था। अब जब सुप्रीम कोर्ट की गठित प्रबंधन कमेटी ने चार्ज लिया तो वीआईपी पर्ची की व्यवस्था को खत्म करने के निर्देश दिए और एसएसपी मथुरा से कहा कि इसका वह सख्ती से पालन कराएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेटी के आदेश आते ही पर्ची सिस्टम बंद हो गया और गार्डों के तेवर भी ढीले हो गए। अब सीढ़ियों से चढ़कर भक्त सीधे जगमोहन तक पहुंच रहे हैं और सुलभ रूप से भगवान बांकेबिहारी जी के दर्शन कर पा रहे हैं। हाईपावर्ड कमेटी ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार की मनमानी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अध्यक्ष अशोक कुमार ने स्पष्ट किया है कि कमेटी का फोकस श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित दर्शन कराना है।
श्रद्धालुओं में खुशी की लहर
व्यवस्था में आए इस सुधार से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। कई भक्तों ने कहा कि अब बिना किसी रुकावट के दर्शन हो रहे हैं। नोएडा निवासी वरुण चौहान का कहना है कि वह आज बिहारीजी के दर्शन करने आए तो मंदिर में नजारा बदला हुआ था। लोग जगमोहन से दर्शन करने के लिए सीढि़यों तक आसानी से पहुंचते दिखाई दे रहे थे। ऐसा लगा कि अब ठाकुर जी खुद ही अपनी व्यवस्थाओं में सुधार करा रहे हैं।