{"_id":"68c834611b43dd8bbb00e678","slug":"dead-body-last-rites-in-mobile-and-bike-light-due-to-darkness-in-crematorium-2025-09-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: श्मशान पर पसरा अंधेरा...बाइकों और मोबाइल से की गई रोशनी, तब हो सका वृद्धा का अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: श्मशान पर पसरा अंधेरा...बाइकों और मोबाइल से की गई रोशनी, तब हो सका वृद्धा का अंतिम संस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 15 Sep 2025 09:28 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्मशान स्थल पर शव का अंतिम संस्कार बाइक और मोबाइल की रोशनी में किया गया। श्मशान स्थल पर लगी लाइटें काफी समय से खराब पड़ी हैं। इसके चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बाइक की रोशनी में अंतिम संस्कार।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के साैंख कस्बे के सहजुआ थोक के श्मशान स्थल में पिछले एक माह से हाईमास्क लाइट और सौर ऊर्जा की लाइट शोपीस बनी हुई हैं। इससे रात के समय रास्ते और श्मशान स्थल पर अंधेरा छाया रहता है। लोगों को मोबाइल फोन, टॉर्च और बाइकों की लाइट जलाकर शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।

Trending Videos
लोगों ने कई बार नगर पंचायत कार्यालय में समस्या से अवगत कराया, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी प्रकाश व्यवस्था सही नहीं कराई गई है। रविवार दोपहर तीन बजे सीमेंट रोड निवासी सुभाष कुशवाह की वृद्ध मां चंदा देवी का निधन हो गया था। शवयात्रा देर रात करीब 9 बजे श्मशान स्थल पहुंची। यहां मार्ग समेत श्मशान स्थल पर अंधेरा छाया हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइकों लाइटों और टॉर्च जलाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय निवासी सुभाष कुशवाह, कैप्टन नेत्रपाल सिंह, सभासद मुकेश, गोपी चंद, चंद्रशेखर, मुरारी कुशवाह, गंगाराम, बीजू कुशवाह, बच्चू सिंह, छैलबिहारी शर्मा, भरत सिंह आदि ने समस्या के समाधान की मांग की है। चेयरमैन योगेश लंबरदार का कहना है कि लाइटों की जल्दी मरम्मत कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें-UP: पथरी के दर्द का इलाज कराने आई महिला को हुआ प्रसव...पति ने किया हंगामा, बोला- मैं एक साल से घर से बाहर हूं
ये भी पढ़ें-UP: पथरी के दर्द का इलाज कराने आई महिला को हुआ प्रसव...पति ने किया हंगामा, बोला- मैं एक साल से घर से बाहर हूं