{"_id":"68c8ec376ad2cae730079cad","slug":"msme-for-bharat-conclave-on-challenges-opportunities-and-future-of-small-businesses-in-mathura-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MSME For Bharat: कॉन्क्लेव आज…उद्योगों के विकास और चुनौतियों पर एमएसएमई फॉर भारत मंथन में होगी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MSME For Bharat: कॉन्क्लेव आज…उद्योगों के विकास और चुनौतियों पर एमएसएमई फॉर भारत मंथन में होगी चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:18 AM IST
विज्ञापन
सार
MSME For Bharat Conclave In Mathura: मथुरा में आज एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जिसमें मंत्री, अधिकारी और विशेषज्ञ उद्योगों की चुनौतियों व अवसरों पर मंथन करेंगे। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य रोजगार सृजन और एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देना है।

MSME For Bharat Conclave
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कान्हा की नगरी में मंगलवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की चुनौतियों, संभावनाओं और भविष्य को लेकर अमर उजाला ‘एमएसएमई फॉर भारत मंथन’ का आयोजन होगा। ब्रजवासी लैंड्स इन में सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले कॉन्क्लेव में अधिकारी और उद्यमी एक ही मंच पर अपनी बात रखेंगे।

Trending Videos
नेशनल चैंबर्स मथुरा के सहयोग से आयोजित कॉन्क्लेव में चर्चा के लिए तीन सत्रों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह, डीआईजी शैलेश पांडेय, एसएसपी श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जगप्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी पंकज यादव, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक रविंद्र सिन्हा, सहायक आयुक्त सीजीएसटी अजयपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मंच पर उद्योग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा होगी। साथ ही उद्योग से जुड़े दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद द्वितीय सत्र में कल के एमएसएमई पर बात होगी। इसमें नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष राजीव ब्रजवासी, अध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरपी सिंघल, पूर्व अध्यक्ष नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन राजेश बजाज, अध्यक्ष इंडियन बुलियन एसोसिएशन राजेंद्र अग्रवाल हाथीवाले, मंडल सचिव लघु उद्योग भारती सोनल अग्रवाल, देवेंद्र कुमार संबोधित करेंगे।
वहीं तीसरे सत्र में स्थानीय चुनौतियों व अवसरों पर चर्चा होगी। वहीं स्थानीय उद्योगपतियों और व्यवसायियों को भी अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। इसमें जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती अंकित बंसल, अध्यक्ष कोसी कोटवन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ध्रुव कुमार पांचाल और सदस्य जीएसटी काउंसिल दीपक अग्रवाल आदि चुनौतियों और अवसरों पर अपनी बात रखेंगे। यह कार्यक्रम उद्यमियों को समस्याओं के समाधान और नए अवसरों की पहचान के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
ये हैं हमारे सहयोगी
डि्रवेन बाई किया, शिपिंग एंड फुलफिलमेंट पार्टनर, निंबस पोस्ट, सह प्रायोजक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग।
डि्रवेन बाई किया, शिपिंग एंड फुलफिलमेंट पार्टनर, निंबस पोस्ट, सह प्रायोजक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग।
यहां होगा कार्यक्रम
स्थान – होटल बृजवासी लैंड्स इन, मथुरा
तिथि – 16 सितंबर 2025
समय – सुबह 11 बजे से
स्थान – होटल बृजवासी लैंड्स इन, मथुरा
तिथि – 16 सितंबर 2025
समय – सुबह 11 बजे से