सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   UPSC Mid-Career Recruitment 2025 Notification out for 1130 posts; Check full details here

UPSC Mid-Career Jobs 2025: अनुभवी पेशेवरों के लिए यूपीएससी में नौकरियां, 1130 पदों पर होगी भर्ती; पढ़ें विवरण

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 07 Aug 2025 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार

UPSC Mid-Career Vacancy: यूपीएससी 2025-26 में 1130 मिड-करियर प्रोफेशनल्स की भर्ती करेगा। मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ और फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञों को मौका मिलेगा। यूपीएससी ने संस्थानों से सीधे जुड़कर प्रचार बढ़ाने की अपील की है।
 

UPSC Mid-Career Recruitment 2025 Notification out for 1130 posts; Check full details here
UPSC - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UPSC Mid-Career Bharti 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2025–26 के लिए 1130 से ज्यादा पदों पर मिड-करियर प्रोफेशनल्स की भर्ती की योजना जारी की है। यह जानकारी खुद यूपीएससी के चेयरमैन अजय कुमार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया (X और LinkedIn) पर साझा की।

loader
Trending Videos


इसका मकसद सरकारी तंत्र में विशेषज्ञता लाना और ऐसे अनुभवी लोगों को मौका देना है जो अब तक यूपीएससी की पारंपरिक परीक्षाओं से नहीं जुड़े थे।

UPSC Mid Career Vacancy Detail: किन क्षेत्रों में कितनी भर्तियां होंगी? (संभावित सूची 2025–26)

श्रेणी पदों की संख्या अनुभव जरूरी विभाग/संस्थाएं
मेडिकल 464 1–5 साल स्वास्थ्य, रेलवे, श्रम मंत्रालय, NDMC
वैज्ञानिक/इंजीनियरिंग/टेक्निकल 496 1–10 साल रक्षा, पर्यावरण, खान, कृषि
मैनेजमेंट/फाइनेंस/रिसर्च 82 1–3 साल 1–3 साल    वित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट अफेयर्स
शिक्षण 20 1–12 साल रक्षा, MSME, कंज़्यूमर अफेयर्स
कानूनी (Legal) 68 1–13 साल लॉ एंड जस्टिस, CBI, विदेश मंत्रालय
 

विज्ञापन
विज्ञापन

मिड-करियर प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका

इस भर्ती मुहिम से यूपीएससी उन लोगों को सरकार का हिस्सा बनने का मौका देगा, जिनके पास अपने क्षेत्र की गहरी समझ और वर्क एक्सपीरियंस है। इसका मकसद सिर्फ नौकरी देना नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन में विशेषज्ञता और गुणवत्ता लाना है, ताकि नीतियां जमीन से जुड़ी और व्यावहारिक बन सकें।

यूपीएससी की एक शानदार पहल

इसके अलावा, यूपीएससी अब प्रोफेशनल बॉडीज, इंडस्ट्री एसोसिएशनों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सीधा संवाद बना रहा है, ताकि इन भर्तियों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों तक पहुंचे।

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा तो हर साल सुर्खियों में रहती है, लेकिन मिड-करियर भर्तियां अक्सर बिना चर्चा के रह जाती हैं। नतीजा यह होता है कि कई जरूरी और विशेषज्ञ पदों के लिए कम आवेदन आते हैं। यही कारण है कि अब इन भर्तियों की जानकारी प्रोफेशनल बॉडीज, इंडस्ट्री एसोसिएशनों और शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाई जाएगी।

इस संस्थानों से साझेदारी चाहता है यूपीएससी

अगर कोई संस्था या संगठन यूपीएससी से सीधे रिक्ति की जानकारी पाना चाहता है, तो वे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इनसे साझेदारी की जा रही है:

  • प्रोफेशनल बॉडीज: NMC, ICAI (CA), ICSI, Bar Council, IMA, AIMA, INSA, PCI, INAE, Institution of Engineers (India) आदि।
  • इंडस्ट्री एसोसिएशन:  NASSCOM, FICCI, CII, ASSOCHAM, PHD Chamber of Commerce आदि।
  • शैक्षणिक संस्थान: IITs, IIMs, NITs, IIITs, ISI, NLUs, प्राइवेट और सरकारी यूनिवर्सिटीज
  • कॉरपोरेट्स और एनजीओ: जो पब्लिक सर्विस सेकेंडमेंट में रुचि रखते हों।


रुचि रखने वाले संस्थानों को भर्ती से जुड़ी जानकारी या रिक्तियों की जानकारी हासिल करने के लिए आयोग को ईमेल आईडी- ra-upsc@gov.in पर ईमेल करना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed