{"_id":"68c6b5f98da0cc9e2e0ee0e7","slug":"meerut-sangeem-som-said-i-am-not-against-muslims-sp-s-tenure-was-worse-than-babar-s-era-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: संगीत सोम बोले- मैं मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बाबर के जमाने से भी ज्यादा खराब था सपा का कार्यकाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: संगीत सोम बोले- मैं मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बाबर के जमाने से भी ज्यादा खराब था सपा का कार्यकाल
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार
दौराला कस्बे में रविवार को ब्राह्मण समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सरधना के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने कहा कि वह जातियों को लड़ाने का काम भी नहीं करते और सबके काम कराते हैं।

कार्यक्रम में शामिल संगीत सोम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि सपा कार्यकाल में वह बोलते भी थे और संघर्ष भी करते थे। मुझे साढ़े तीन महीने तक जेल में रखा गया। सपा सरकार का कार्यकाल बाबर और अकबर के जमाने से भी खराब था। सोम कस्बे में रविवार को ब्राह्मण समाज के लोगों के बीच स्वागत समारोह में पहुंचे थे।

Trending Videos
कस्बा निवासी विनीत पाठक के आवास पर पहुंचकर संगीत सोम ने कहा कि वह 18 साल से जनता के बीच में हैं। वह कभी समाज से नाराज नहीं हो सकते। उन्होंने 10 साल में काफी कार्य कराए और अब हार के बाद भी कार्य करा रहे हैं। वह मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं। उनके पास आज भी मुस्लिम लोग आते हैं, जिनके वह कार्य कराते हैं। वह केवल देश व प्रदेश में अराजकता फैलाने और माहौल खराब करने वालों का विरोध करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोम ने कहा कि हमारे परिवार ने हमें यह संस्कार दिए हैं कि कोई भी शुभ कार्य करो, तो ब्राह्मण का आशीर्वाद लेकर करो। यह लोकतंत्र है, कोई कहीं भी वोट दे सकता है। यदि सभी एक जगह वोट देने लगे तो चुनाव ही नहीं होंगे। उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से कहा कि चाहे जो हो जाए, वह कभी भी जातियों को लड़ाने का कार्य कभी नहीं करेंगे।
कहा कि भाजपा सरकार में आज गुंडे माफिया प्रदेश से बाहर हैं। कानून व्यवस्था मजबूत है। विपक्ष समाज की बात करता है लेकिन राजूपाल की पत्नी को यह कहने पर पार्टी से बाहर कर दिया कि उन्हें न्याय मिल गया। इस दौरान नवीन शर्मा, मनोज चिरौड़ी, मनोज भारद्वाज, नितिन शर्मा, अशोक, रामकुमार, अनिल, सोनू आदि मौजूद रहे।
ये भी देखें...
Meerut: अतुल प्रधान बोले- हम हिंदू-मुस्लिम करने वालों के खिलाफ, लड़ते रहेंगे जनता के हितों की लड़ाई
ये भी देखें...
Meerut: अतुल प्रधान बोले- हम हिंदू-मुस्लिम करने वालों के खिलाफ, लड़ते रहेंगे जनता के हितों की लड़ाई